/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/21/supaul-news-80.jpg)
10 लाख लूट मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
सुपौल जिले में बीते 17 मई को हुए कोयला व्यापारी के मुंशी से लूटकांड मामले में बड़ी सफलता मिली है. इस लूटकांड में ना केवल पुलिस ने 3 लुटेरों को लूटी गए 10 लाख रुपये की रकम में से 4 लाख 13 हजार 650 रुपये को बरामद किया गया है. इन बातों का खुलासा रविवार को सुपौल पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है. सुपौल जिला समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने अपने कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि कोयला व्यवसायी के मुंशी दीपक कुमार बीते 17 मई को दिन के सुबह 8.45 बजे पिपरा थाना अंतर्गत बसहा मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे.
यह भी पढ़ें- 2024 के लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां एक्टिव, भाजपा महाजनसंपर्क अभियान को सफल बनाने में जुटी
10 लाख लूट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार
इसी दौरान अज्ञात दो बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर रोककर उनकी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे दस लाख रुपए को लूट कर फरार हो गए थे. इस घटना की सूचना मिलते ही पिपरा थाना अध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रारंभिक अनुसंधान प्रारंभ कर दिया. पिपरा थाना कांड संख्या 174/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. दिनदहाड़े लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर उद्भेदन और संलिप्त अपराध कर्मियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया.
4 लाख 13 हजार रुपए सहित बाइक बरामद
गठित टीम द्वारा आम सूचना संकलन वैज्ञानिक अनुसंधान के सहयोग से सबसे पहले घटना में संलिप्त लाइनर मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत दाहा निवासी 29 वर्षीय राजकिशोर राम को पुलिस ने पूछताछ किया. यह पूछताछ के क्रम में इनके निशानदेही पर इनके घर से 1 लाख 63 हजार रुपये की बरामदगी की गई, जब गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत जोगबनी गांव के निवासी 20 वर्षीय निशीकांत कुमार मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. जिसका में इनकी निशानदेही पर इनके ही घर से एक लाख 41 हजार रुपए, दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया. टीम ने तीसरे आरोपी मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना अंतर्गत झरकाहा गांव के निवासी 38 वर्षीय मुकेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की ही तो इनके निशानदेही पर एक लाख 9 हजार 650 रुपये और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
पुलिस अधीक्षक से शैशव यादव ने बताया कि तीनों अपराधकर्मियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि लूटी गई 10 लाख की राशि में से 4 लाख 13 हजार 650 रुपए लुटेरों के पास से बरामद किया गया है. इसके अलावा पीड़ित की लूटी गई बाइक और मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त गाड़ी और मोबाइल बरामद किया गया है.
HIGHLIGHTS
- 10 लाख लूट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार
- तीनों अपराधी मधेपुरा के निवासी
- पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Source : News State Bihar Jharkhand