बिहार: कटिहार में मिट्टी धंसने से 3 बच्चों की दबकर मौत

बिहार के कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम सड़क निर्माण के लिए बने गड्ढे में मिट्टी धंसने से खेल रहे 3 बच्चों की दबने से मौत हो गई.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बिहार: कटिहार में मिट्टी धंसने से 3 बच्चों की दबकर मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम सड़क निर्माण के लिए बने गड्ढे में मिट्टी धंसने से खेल रहे 3 बच्चों की दबने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, चिल्हापाड़ा गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, जिसके लिए जेसीबी से मिट्टी खुदाई का काम हो रहा था, जिसमें बहुत बड़ा गड्ढा बन गया था.

Advertisment

गांव के ही कई बच्चे शाम में उसी गड्ढे में उतरकर खेल रहे थे. इसी बीच उपर से मिट्टी धंस गई, जिसमें तीन बच्चे दब गए.

कटिहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि मृतकों में मोहम्मद राजा (8), मोहम्मद माहिर (6) और मोहम्मद मोहसिन (7) है. उन्होंने बताया कि लोगों की सूचना के बाद पुलिस टीम और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गई है.

और पढ़ने : बिहार में भीड़ ने एक युवक को पीटकर मार डाला, चोरी की नीयत से घुसे थे घर में

इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है तथा पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीण इसे सड़क निर्माण करा रही एजेंसी की लापरवाही बता रहे हैं.

Source : IANS

Children Death Katihar बिहार Bihar कटिहार road construction
      
Advertisment