अज्ञात हमलावरों ने व्यवसायी के घर में की अंधाधुंध फायरिंग, 3 घायल

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया,

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
अज्ञात हमलावरों  ने व्यवसायी के घर में की अंधाधुंध फायरिंग, 3 घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के समस्तीपुर शहर के स्टेशन रोड स्थित रेलवे स्क्रैप व्यवसायी बद्री गोयनका के घर में घुस कर अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें व्यवसायी, उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, "बद्री गोयनका के घर में मरम्मत का कार्य चल रहा था. गुरुवार रात तीन-चार अपराधी घर में घुस गए और उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी प्रारंभ कर दी. इस घटना में व्यवसायी बद्री गोयनका, उनकी पत्नी सोनम गोयनका और पुत्री अदिति गोली लगने से घायल हो गए."

Advertisment

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने सभी से की अपील- आज जरूर देखें Chandrayaan 2 की लैंडिंग

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल ले गई. व्यवसायी और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. समस्तीपुर (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक प्रीतीश कुमार ने बताया कि अपराधी व्यवसायी को जानने वाले हैं, और आसपास के सीसीटीवी की कैमरों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है तथा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या घटना के पीछे व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा की आंशका जताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Source : आईएनएस

bihar police samstipur Nitish Kumar shot dead Bihar News
      
Advertisment