Advertisment

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 28 IAS और 44 IPS अफसरों का तबादला

बिहार में महागठबंधन टूटने और एनडीए के समर्थन से दोबारा नीतीश सरकार बनने के बाद बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले हुए हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 28 IAS और 44 IPS अफसरों का तबादला

पटना सचिवालय (फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में महागठबंधन टूटने और एनडीए के समर्थन से दोबारा नीतीश सरकार बनने के बाद राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। 6 जिलों के डीएम सहित 28 आईएएस और 44 आईपीएस अफसरों का राज्य सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ ही 11 डीएसपी का भी तबादला किया गया है।

भागलपुर के नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को लखीसराय का डीएम बनाया गया है जबकि बांका के डीएम नीलेश रामचंद्र को बेतिया का नया डीएम बनाया गया है।

मोतिहारी के डीएम अनुपम कुमार को परिवहन विभाग का नया आयुक्त बनाया गया है। अनुपम कुमार की जगह रमण कुमार को मोतिहारी का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

लखीसराय के डीएम रहे सुनील कुमार को सामाजिक सुरक्षा और नि:शक्तता समाज कल्याण विभाग का अपर सचिव और निदेशक बनाया गया है। कटिहार के डीडीसी मुकेश पांडेय को बक्सर का डीएम नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें: जेडीयू और कांग्रेस के गठबंधन के डर से लालू ने महागठबंधन बनाया

आईएएस आमिर सुबहानी को गृह और सामान्य प्रशासन के साथ ही प्रधान सचिव के साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार को भवन निर्माण का अतिरिक्त प्रभार, सीएम के सचिव अतीश चंद्र को सूचना और जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार दिया गया गया है।

अपर शिक्षा सचिव के सेंथिल कुमार को श्रम संसाधन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। कैबिनेट के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को राज्यपाल के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सीएम के प्रधान सचिव रहे चंचल कुमार को भवन निर्माण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सीएम सचिवालय में अपर सचिव के पद पर रहे राहुल रंजन महिवाल को ग्रामीण विभाग में अपर सचिव बनाया गया है।

राज्य सरकार ने 43 आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया है। भागलपुर डीआइजी विभाग वैभव को मुंगेर डीआइजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है वहीं मुजफ्फरपुर के डीआइजी अनिल कुमार सिंह को डीआइजी बीएमपी उत्तरी मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का पलटवार, कहा- देश तय करेगा 2019 का पीएम नीतीश नहीं

सरकार ने भोजपुर के एसपी क्षत्रनील सिंह को बीएमपी छह का कमांडेंट बनाया गया है जबकि मोतिहारी के एसपी जितेंद्र राणा को समाज कल्याण विभाग का अपर सचिव, सारण के एसपी अनुसूईया रणसिंह साहु को एआइजी ट्रेनिंग और लखीसराय के एसपी अशोक कुमार सिंह को विशेष शाखा का एसपी, और समस्तीपुर के एसपी नवल किशोर सिंह को एआइजी ट्रेनिंग बनाया गया है।

बक्सर के एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा को मोतिहारी का एसपी बनाया गया है। अररिया के एसपी सुधीर कुमार पोरिका को नालंदा का एसपी जबकि पटना के सिटी एसपी पूर्वी धूरत सायली सबलाराम को अररिया का एसपी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: आर्थिक मोर्चे पर बिगड़े हालात, एक साल में 7% से घटकर 0.4% हुई कोर सेक्टर ग्रोथ रेट

HIGHLIGHTS

  • बिहार में 28 IAS और 44 IPS अफसरों का तबादला
  • बिहार में एनडीए से गठबंधन के बाद फिर से सीएम बने हैं नीतीश कुमार

Source : News Nation Bureau

Bihar Government IAS IPS transfer in bihar Transfer posting
Advertisment
Advertisment
Advertisment