बिहार (Bihar) के गया जिले में कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज 26 वर्षीय एक युवती की रविवार को मौत हो गई. हालांकि युवती की अभी टेेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है. गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवती दमा की बीमारी से पीड़ित थी. कोरोना वायरस (COVID-19) के मरीजों के लिए तय निर्देश के अनुसार नमूने को जांच के लिए पटना (Patna) भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में बाहर निकले बीजेपी नेता को पुलिसवालों ने पकड़ा, आगे किया ऐसा कि मचा सियासी बवाल
गया के सिविल लाइंस थाना अंतर्गत गांधी मैदान के समीप स्थित एक अपार्टमेंट में रह रही युवती के एक पड़ोसी ने बताया कि उसे सांस लेने में परेशानी होने पर शनिवार की देर रात जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां रविवार इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बताया जाता है कि युवती पिछले महीने मुंबई से गया आई थी. कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के तय मापदंड के अनुसार युवती के शव को अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल ले जाकर सेनेटाइज किया गया. इसके बाद रविवार को 11 बजे मृतका का विष्णुपद श्मशान घाट के सामने सूखी फल्गू नदी के बीच में अंतिम संस्कार किया गया.
यह भी पढ़ें: आइसोलेशन वार्ड में भर्ती महिला के साथ स्वास्थयकर्मी ने किया दुष्कर्म, महिला की हुई मौत
बता दें कि बिहार कोरोना वायरस से एक मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है. 21 मार्च को संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज ने दम तोड़ दिया था. जबकि राज्य में अब तक इस महामारी से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 64 तक पहुंच गया है. बिहार में कोरोना संक्रमण के अबतक सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर और बेगुसराय में सात-सात, पटना और गया में पांच-पांच, गोपालगंज और नवादा में तीन-तीन, नालंदा में दो और सारण, लखीसराय व भागलपुर में एक-एक मामले प्रकाश में आए हैं.
यह वीडियो देखें: