25000 का इनामी डकैत सहोदर भाई हुआ गिरफ्तार, 7 सालों से चल रहा था फरार

नालंदा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने 7 साल से फरार चल रहे कुख्यात डकैत को रविवार को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है.

नालंदा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने 7 साल से फरार चल रहे कुख्यात डकैत को रविवार को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nalanda criminal

25000 का इनामी डकैत सहोदर भाई हुआ गिरफ्तार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

नालंदा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने 7 साल से फरार चल रहे कुख्यात डकैत को रविवार को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है. गिरफ्तार डकैत भागन बीघा ओपी क्षेत्र के मूसेपुर गांव निवासी कारू यादव का पुत्र गोरे लाल यादव और गोलू उर्फ रविंदर यादव हैं, दोनों सहोदर भाई हैं. दरअसल, पुलिस अधीक्षक नालंदा के द्वारा अपराध कर्मियों के विरुद्ध जिले में समकालीन अभियान चलाया जा रहा है. इसी समकालीन अभियान में नूरसराय व भागन बीघा प्रभारी के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए डकैती और लूट कांड के वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि कुख्यात डकैत सहोदर भाई के ऊपर अलग-अलग थानों में 7 से अधिक लूट और डकैती के मामले दर्ज है, जो पिछले 7 सालों से फरार चल रहा था.

Advertisment

दोनों भाई गुजरात के किसी शहर में रह रहे थे. पुलिस उनकी ताक में लगी हुई थी. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दुर्गा पूजा पर्व पर दोनों भाई गांव आए हुए हैं. इसी बीच छापेमारी कर नालंदा पुलिस ने दोनों भाइयों को घर से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के ऊपर 25000 रुपये का इनाम भी रखा गया था. 

Source : News Nation Bureau

Nalanda News hindi latest news Bihar criminals Crime news
Advertisment