पटना में 25 कार्टून शराब हुई बरामद, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

दानापुर के फुलवारी शरीफ एम्स गोलंबर के पास से गुप्त सूचना के आधार पर मध्य निषेध की टीम ने फुलवारी शरीफ पुलिस की मदद से छापेमारी की और छापेमारी के दौरान एक 407 ट्रक को पकड़ा है जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी हुई थी.

दानापुर के फुलवारी शरीफ एम्स गोलंबर के पास से गुप्त सूचना के आधार पर मध्य निषेध की टीम ने फुलवारी शरीफ पुलिस की मदद से छापेमारी की और छापेमारी के दौरान एक 407 ट्रक को पकड़ा है जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी हुई थी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
sharab

25 कार्टून शराब हुई बरामद( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लगातार इस कानून को लेकर सीएम नीतीश कुमार बात करते हुए नज़र आते हैं. हाल ही में बिहार सरकार के तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई थी. जिसमें ये कहा गया कि बिहार में शराबबंदी कानून के कारण अपराध काफी कम हो गया है. सड़क दुर्घटना में काफी कमी आई है. लेकिन इन सब के बावजूद हर रोज शराब तस्कर पकड़ाते रहते हैं तो कभी भारी मात्रा में शराब पकड़ता है. पटना के फुलवारीशरीफ में 25 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. 

Advertisment

दानापुर के फुलवारी शरीफ एम्स गोलंबर के पास से गुप्त सूचना के आधार पर मध्य निषेध की टीम ने फुलवारी शरीफ पुलिस की मदद से छापेमारी की और छापेमारी के दौरान एक 407 ट्रक को पकड़ा है जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी हुई थी.

बताया जा  है कि यह शराब अवैध रूप से लाया जा रहा था. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी जब छापेमारी की गई तो इसके अंदर लगभग 25 कार्टून शराब बरामद हुए हालांकि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ भी कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसका मुख्य सरगना कौन है. लेकिन सवाल अभी वही है की क्या बिहार में शराबबंदी कानून है और अगर है तो आए दिन इतनी मात्रा में शराब कैसे पकड़ाते हैं. इसका जिम्मेदार कौन है. 

Source : News Nation Bureau

Bihar News Bihar crime Bihar Government Liquor Ban in Bihar prohibition law english wine Phulwari Sharif Police
      
Advertisment