/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/02/sharab-59.jpg)
25 कार्टून शराब हुई बरामद( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लगातार इस कानून को लेकर सीएम नीतीश कुमार बात करते हुए नज़र आते हैं. हाल ही में बिहार सरकार के तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई थी. जिसमें ये कहा गया कि बिहार में शराबबंदी कानून के कारण अपराध काफी कम हो गया है. सड़क दुर्घटना में काफी कमी आई है. लेकिन इन सब के बावजूद हर रोज शराब तस्कर पकड़ाते रहते हैं तो कभी भारी मात्रा में शराब पकड़ता है. पटना के फुलवारीशरीफ में 25 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
दानापुर के फुलवारी शरीफ एम्स गोलंबर के पास से गुप्त सूचना के आधार पर मध्य निषेध की टीम ने फुलवारी शरीफ पुलिस की मदद से छापेमारी की और छापेमारी के दौरान एक 407 ट्रक को पकड़ा है जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी हुई थी.
बताया जा है कि यह शराब अवैध रूप से लाया जा रहा था. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी जब छापेमारी की गई तो इसके अंदर लगभग 25 कार्टून शराब बरामद हुए हालांकि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ भी कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसका मुख्य सरगना कौन है. लेकिन सवाल अभी वही है की क्या बिहार में शराबबंदी कानून है और अगर है तो आए दिन इतनी मात्रा में शराब कैसे पकड़ाते हैं. इसका जिम्मेदार कौन है.
Source : News Nation Bureau