मुंगेर में करंट लगने से 24 साल के युवक की मौत, बंगाल पुलिस में लग गई थी नौकरी

मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के लड़ाईयाटांड़ थाना क्षेत्र के इनारवार टांड़ गांव में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई.

author-image
Jatin Madan
New Update
death

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के लड़ाईयाटांड़ थाना क्षेत्र के इनारवार टांड़ गांव में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. 24 वर्षीय युवक की बंगाल पुलिस में नौकरी लग गई थी. अगले माह 16 सितंबर को जॉइनिंग करने उसे बंगाल जाना था, लेकिन अचानक बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हो गई. जिसकी वजह से घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया है. घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. धरहरा प्रखंड के लड़ाइयांटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इनराव टांड़ गांव के रहने वाले मुकेश यादव का 24 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार मंगलवार की दोपहर घर में पढ़ाई कर रहा था.

Advertisment

इस संबंध में मृतक के भाई सूरज कुमार ने बताया कि हम दोनों पढ़ रहे थे तभी पढ़ाई के दौरान अचानक पंखा बंद हो गया. पंखा ठीक करने के दौरान मेरे भाई ने नंगे बिजली के तार को पकड़ लिया. जिससे उसके शरीर में विद्युत करंट प्रवाहित हो गई. वह छटपटा कर वहीं गिर गया. हम लोग आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए धरहरा पीएचसी ले गए. जहां चिकित्सकों ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक मुकेश पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर है. युवक 16 सितंबर को बंगाल पुलिस में ज्वाइन करने वाला था. जॉइनिंग लेटर भी आ चुका था. सभी कागजी प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी थी. युवक का परिवार बेहद गरीब है. पिता प्रदेश में रहकर मजदूरी कर बच्चों को शिक्षित किया है. नौकरी लगने की खबर से घर में खुशी का माहौल था. युवक की मौत से घर में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Source : News Nation Bureau

Munger News bihar police Accident Munger police Bihar News
      
Advertisment