कोरोना महामारी का 'महाप्रहार', बिहार में सामने आए दो नए मामले, संख्या बढ़कर हुई इतनी

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है, मगर इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है.

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है, मगर इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
coronavirus

कोरोना महामारी का 'महाप्रहार', बिहार में सामने आए दो नए मामले( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग जारी है, मगर इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 724 हो गई, इसमें से 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बिहार (Bihar) में भी इस वायरस से हड़कंप मचा है. शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के दो और नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 9 तक पहुंच गया है.

Advertisment

राजधानी पटना स्थित राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉक्टर्स के मुताबिक, बिहार में 2 और कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. इनमें एक युवक सीवान का रहने वाला है, जो दुबई से लौटकर आया था. जबकि दूसरा मरीज नालंदा का रहने वाला है. हालांकि इस मरीज का विदेश यात्रा को कोई रिकॉर्ड नहीं है. इन दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि के साथ ही बिहार में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या 9 हो गई है.

बता दें कि गुरुवार को भी बिहार में एक युवक की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. नालंदा मेडिकल कॉलज और अस्पताल में 20 साल के लड़के में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. इस लड़कके का कोई ट्रैवल इतिहास नहीं रहा है. युवक को आइसोलेशन में रखा गया है. हालांकि युवक के संपर्क में आए सभी लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. इससे पहले बुधवार को दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई थी.

यह वीडियो देखें: 

      
Advertisment