बांका के रजौन थाना क्षेत्र के भदवा गांव में माता-पिता की गैर मौजूदगी में गांव के ही एक 25 वर्षीय युवक द्वारा घर में घुसकर 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है. पीड़ित के पिता के मुताबिक घटना के बाद थाने में उनकी ओर से आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़ित पिता ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी दोनों मार्केटिंग करने के लिए भागलपुर जा रहे थे. इस दौरान मेरी 15 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली ही थी. परिजनों को दुष्कर्म की घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में घर पहुंचे. जहां मेरी पुत्री बेहोशी हालत में पड़ी हुई थी. जिसे बेहोशी की हालत में ही आनन-फानन में रजौन समुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ब्रजेश कुमार द्वारा उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं, किशोरी ने होश में आने के बाद बताया कि मैं घर में कपड़े रखने के लिए अंदर घुसी तो पहले से ही मेरे घर में गांव का ही एक युवक था. जिसने मुझे पकड़कर लिया. उसके बाद मैंने हल्ला करना चाहा तो मेरे मुंह में कपड़ा बांधकर बेड पर ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद मैं बेहोश हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही मनोज कुमार झा ने पुलिस दलबल के साथ अस्पताल पहुंचकर पीड़ित के पिता और चाची से घटना की जानकारी. जिसके बाद पीड़ित ने अस्पताल में पहुंचे पुलिस से शिकायत करके कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस ने उन्हें जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. जांच शुरू कर दी गई है.
Source :