विश्वप्रसिद्ध श्रवाणी मेले को हुए 14 दिन, की गई है ये विशेष सुविधाएं

विश्वप्रसिद्ध श्रवाणी मेले को 14 दिन हो चुका है. जो 14 जुलाई से श्रावणी मेला का शुभारंम हुआ था.

author-image
Harsh Agrawal
New Update
shravani

विश्वप्रसिद्ध श्रवाणी मेले को हुए 14 दिन( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

विश्वप्रसिद्ध श्रवाणी मेले को 14 दिन हो चुका है. जो 14 जुलाई से श्रावणी मेला का शुभारंम हुआ था. एक महीना लम्बा मेला, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन दिन-रात कांवरियाओं को हर सुविधा देने में लगे है. सुलतानगंज से देवघर तक 105 किलोमीटर शिवभक्त श्रद्धालु सुलतागंज से जल लेकर कांवरियां पथ से बाबाधाम में जलाभिषेक करने के लिए लाखों लाख शिवभक्त प्रतिदिन पहंच रहे. सरकारी सुविधाओं के साथ-साथ सैकड़ों सेवा शिविर वाले शिवभक्तों को सेवा लगे है, लेकिन बारिश नहीं होने से कांवरियों को थोड़ी परेशानी हो रही है. बता दें कि 05 किलोमीटर में बांका जिले में लगभग 55 किलोमीटर कांवरियां पथ पड़ता है, जिससे लेकर जिला प्रशासन रात दिन लगा है.

Advertisment

55 किलोमीटर बांका के तीन प्रंखंड में पड़ता है. बेलहर, कटोरियां और चांदन प्रंखंड के सभी अधिकारी कांवरिया पथ में लगे है. 

इसके अलावा पर्यटन विभाग के द्वारा कांवरियां पथ में बनाए गए भव्य टेंट सिटी जिसमे 600 कांवरियां की सोने की व्यवस्था है. टेन्ट सिटी की साफ सफाई बेहतर तरीके से की जाती है सोने के आलावा पेयजल शौचालय, स्नान घर की विशेष व्यवस्था की गई है, वो देखने लायक है. दो हजार कांवरियां को बैठने का वही टेन्ट सिटी में पर्यटन विभाग द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए थके कांवरियां को मनोरंजन भी मिल रहा है. 

Source : News Nation Bureau

latest-news top news hindi news Shravani Fair Bihar News
      
Advertisment