एक बार फिर न्यूज स्टेट बिहार झारखंड के खबर का बड़ा असर हुआ है. न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड ने शेखपुरा के 11 मजदूर को कश्मीर में बंधक बनाए जाने की खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था. जिसके बाद शेखपुरा जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय जम्मू कश्मीर जिला प्रशासन से शेखपुरा जिला के 11 मजदूर को बंधक बनाए जाने की सूचना दी. जिसके बाद स्थानीय जम्मू कश्मीर की पुलिस और शेखपुरा जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने सभी बंधक किए गए मजदूर को मुक्त कराया है और रविवार को सभी 11 मजदूर जम्मू कश्मीर से शेखपुरा पहुंच गए हैं.
शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा ने सभी 11 मजदूर के आने के बाद उनका स्वागत किया. वहीं, इस बड़े मामले पर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि झारखंड के पलामू जिले के एक दलाल द्वारा पूर्व में भी सभी मजदूर को ले जाया गया था. इस बार भी ले जाया गया लेकिन इस बार दिल्ली के नाम पर पहले पश्चिम बंगाल, हरियाणा उसके बाद के रास्ते सभी को जम्मू-कश्मीर ले जाकर सभी को अलग-अलग कंपनी में भेज दिया गया. जब मजदूर द्वारा अपने घर जाने की बात कही गई तो सबके साथ मारपीट कर बंधक बना लिया गया. जिसकी सूचना प्राप्त होने के बाद स्थानीय जम्मू-कश्मीर जिला प्रशासन के सहयोग से सभी को मुक्त करा लिया गया है और उन्हें घर भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, मुक्त मजदूरों ने कहा कि सभी को अलग-अलग कंपनी में काम करने के लिए भेज दिया गया था और हमे अपने घर पर बात करने भी नहीं दिया जा रहा था. जिसके बाद किसी तरह घरवालों को बंधक हो जाने की सूचना दी. जिसके बाद जिला प्रशासन के सहयोग से छुड़ाया गया. सभी मजदूर अपने घर लौटने पर काफी खुश हैं.
इनपुट - धर्मेंद्र
Source : News State Bihar Jharkhand