न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड की खबर का बड़ा असर है. जम्मू-कश्मीर में बंधक बनाए गए 11 बच्चे छुड़ाए गए हैं. शेखपुरा के बच्चे बारामूला में बंधक बनाए गए थे, जो अब जल्द ही ट्र्रेन के जरिए वापस शेखपुरा लौटेंगे. शेखपुरा SP ने बच्चों के मुक्त होने की जानकारी दी है. आपको बता दें कि शेखपुरा के कोडरमा थाना क्षेत्र के पानापुर गांव के 11 किशोरों को नौकरी का झांसा दिया गया था. ठेकेदार ने उनको दिल्ली ले जाने की बात कही, लेकिन सभी किशोरों को दिल्ली की जगह कश्मीर में ले गया था. जहां सभी किशोरों को बंधक बनाया गया था.
बच्चों को इस बात की जानकारी तब हुई, जब उन्होंने ठेकेदार से घर पर बात करने के लिए कही. ठेकेदार ने फोन पर बात कराने से इनकार कर दिया. जिसके बाद उनको समय पर खाना भी नहीं देता. जिसके बाद सभी किशोरों को लग गया कि वे गलत जगह पर फंस गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी ठेकेदार से छिपाकर परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने शेखपुरा डीएम ऑफिस में पहुंचकर जानकारी दी थी. न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड ने बच्चों के जम्मू-कश्मीर में फंसे होने की खबर को प्राथमिकता से उठाया था. जिसके बाद नीतीश सरकार में श्रम मंत्री सुरेंद्र राम ने उनकी सकुशल रिहाई के लिए अधिकारियों को एक्शन लेने के निर्देश दिए. मंत्री का दावा है कि कश्मीर में फंसे बच्चों को जल्द ही सुरक्षित वापस लाया जाएगा.
जिसके बाद पुलिस भी एक्शन में आई है और अब जल्दी ही ये बच्चे ट्र्रेन के जरिए वापस अपने घर शेखपुरा लौटेंगे. शेखपुरा SP द्वारा बच्चों के मुक्त होने की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजनों सहित पूरे शेखपुरा वासियों ने राहत की सांस ली है.
Source : Abhishek Kumar