‌बक्सर में बाढ़ के पानी में डूबा 10 साल का बच्चा, नाविकों द्वारा तलाश जारी

बिहार के ‌बक्सर के सिमरी प्रखंड के गंगौली बांध के समीप बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान एक 10 वर्षीय बालक डूब गया है.

बिहार के ‌बक्सर के सिमरी प्रखंड के गंगौली बांध के समीप बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान एक 10 वर्षीय बालक डूब गया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
buxar flood

मौके पर रामदास राय ओपी थाना की पुलिस भी पहुंच गई है.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के ‌बक्सर के सिमरी प्रखंड के गंगौली बांध के समीप बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान एक 10 वर्षीय बालक डूब गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और नाविकों के द्वारा बच्चे की तलाश की जा रही है. इस घटना को कई घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक बच्चे को बरामद नहीं किया जा सका है. उधर मौके पर रामदास राय ओपी थाना की पुलिस भी पहुंच गई है.

Advertisment

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी फोन करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया, जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. उनका कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से महाजाल लगाकर बच्चे को ढूंढने की कोशिश की जाती लेकिन, अधिकारी संकट की इस घड़ी में भी बेपरवाह बने हुए हैं.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी दीपक मल्लाह के 10 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार गंगा में आई बाढ़ के पानी में स्नान के लिए गया हुआ थे, इसी बीच तेज धार और गहरे पानी में वह डूब गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने जब यह नजारा देखा तो तुरंत ही उन्होंने घरवालों के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद बालक की तलाश शुरू कर दी गई है, लेकिन कई घंटे बाद भी उसे बरामद नहीं किया जा सका है.

रिपोर्ट : जितेन्द्र कुमार

Source : News Nation Bureau

Buxar News bihar flood flood Flood in Buxar
      
Advertisment