अचानक छज्जा गिरने से 10 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर

नवादा में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया जहां अचानक एक घर का छत गिर गया. जिससे 10 लोग घायल हो गए, घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. 6 लोगों की हालत नाजुक है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी के विम्स में रेफर कर दिया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
nawada

अचानक गिर गया घर का छत ( Photo Credit : फाइल फोटो )

नवादा में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया जहां अचानक एक घर का छत गिर गया. जिससे 10 लोग घायल हो गए, घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. 6 लोगों की हालत नाजुक है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी के विम्स में रेफर कर दिया है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई है. बताया जा रहा है कि सभी लोग घर के पास किस बात को लेकर चल रहे झगड़े को देखने के लिए छत पर आए थे लेकिन छत इतने लोगों का भार नहीं सह पाई और गिर गई. 

Advertisment

कमजोर होने के कारण गिरी छत 

घटना जिले के डोभरा इलाके की बताई जा रही है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ तो सभी एक साथ छत पर खड़े थे और छत कमजोर होने के कारण इतने लोगों का भार नहीं सह पाई और अचानक गिर गई. जिससे सभी लोग मलवे के नीचे दब गए. जिसमें सभी लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है. घर के मालिक का नाम राजेश ठठेरा बताया जा रहा है. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से 6 लोगों को पावापुरी के विम्स में रेफर किया गया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. 

यह भी पढ़ें : Horoscope 3 April 2023: वृष, कर्क और तुला राशि के लिए आज का दिन है बेहद शुभ, जानें क्या कहती है आपकी राशि

इंदौर में हुई घटना की आई याद 

इस घटना ने मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई घटना की याद दिला दी है. इसलिए लोग ज्यादा घबरा गए थे. हालांकि ये गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की भी मौत की खबर नहीं है. घयलों का इलाज चल रहा है, लेकिन इस घटना से लोगों को सिख लेने की जरूरत है. साथ ही ऐसे जर्जर हुए मकान पर प्रशासन को भी नजर रखनी चाहिए ताकि ऐसे हादसे से बचा जा सके.   

HIGHLIGHTS

  • अचानक एक घर का गिर गया छत 
  • हादसे में 10 लोग हो गए घायल 
  • घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल 
  • 6 लोगों की हालत है नाजुक 

Source : News State Bihar Jharkhand

Nawada News bihar police Nawada Crime News nawada Police Bihar Crime News Bihar News
      
Advertisment