निजी अस्पताल में हुई 10 लाख की चोरी, CCTV कैमरा भी साथ ले गए चोर

चोरों ने बेगूसराय में एक निजी अस्पताल में दाखिल होकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने लगभग 10 लाख के मूल के सामानों की चोरी कर ली है. केवल इतना ही नहीं अपने साथ CCTV कैमरा भी वो खोल कर ले गए .

author-image
Rashmi Rani
New Update
begusari

अस्पताल में चोरी करते हुए युवक ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

अपराधियों का मनोबल अब इतना बढ़ चूका है कि उन्हें किसी का भी डर नहीं रहता. आपने घरो में तो चोरी होते सुना ही होगा मगर बेगूसराय में चोरो ने एक अस्पताल को ही अपना निशाना बनाया है. जहां उन्होंने लगभग 10 लाख के मूल के सामानों की चोरी कर ली है. केवल इतना ही नहीं अपने साथ CCTV कैमरा भी वो खोल कर ले गए . वहीं, चोरों ने इस दौरान लेजर मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है और गार्ड के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई.

Advertisment

चोरों ने बेगूसराय में एक निजी अस्पताल में दाखिल होकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी कर कुछ सामान के साथ एक युवक को भी हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है‌.

फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार स्थित किरण नेत्रालय अस्पताल में एक चोर अस्पताल के अंदर दाखिल हुआ. अस्पताल में रखे विभिन्न तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामानों की उसने चोरी कर ली. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि करीब 10 लाख के मूल के सामानों की चोरी की गई है. CCTV फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि किस कदर चोर अस्पताल में दाखिल हुआ और अस्पताल में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. चोरों ने इस दौरान अस्पताल में लगे कई सीसीटीवी कैमरे को भी खोल लिया और अपने साथ ले गए.

घटना की सूचना मिलने पर फुलवरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल जुट गई है.

Source : News Nation Bureau

Netralaya Hospital bihar police Phulwaria Bazar CCTV camera CCTV footage Bihar crime Begusarai Bihar News
      
Advertisment