बिहार : बम बनाने के दौरान विस्फोट में 1 की मौत, 4 घायल

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र में शनिवार को एक घर में बम विस्फोट की घटना से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र में शनिवार को एक घर में बम विस्फोट की घटना से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
बिहार : बम बनाने के दौरान विस्फोट में 1 की मौत, 4 घायल

प्रतीकात्मक फोटो।

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र में शनिवार को एक घर में बम विस्फोट की घटना से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. नौतन के थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि हरदीपट्टी गांव निवासी नुरैन मियां (45) ने बम बनाने के लिए बड़ी मात्रा में घर मे बारूद रखा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- घर में घुस गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, बाद में खुद के सिर में भी मारी गोली 

शनिवार सुबह वह बम बनाने का काम कर रहा था, तभी विस्फोट होने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में अनवारूल मियां, मुख्तार मियां, मेराज मिया और नजया खातून घायल हो गए. वहीं एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई है. ग्रामीणों के मुताबिक बेतिया से करीब 15 किलोमीटर दूर घटी इस बम विस्फोट की घटना में आस-पास के तीन-चार घरों को भी नुकसान पहुंचा है.

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: एटा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, कई लोग घायल

इस घटना में पालतू पशुओं के भी मरने की सूचना है. थाना प्रभारी सिंह के मुताबिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है. घटना शनिवार की सुबह की है. सभी घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bihar News hindi news Crime news Fire Cracker
      
Advertisment