Advertisment

हेमंत कैबिनेट का बड़ा फैसला, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई. इस बैठक में कुल 30 एजेंडों पर मुहर लगी है. हेमंत सोरेन ने प्रदेश में 21-50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति महीने 1000 रुपये आर्थिक सहायता राशि देने जा रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
हेमंत सोरेन
Advertisment

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में सोरेन सरकार ने 30 एजेंडों पर मुहर लगी. कैबिनेट बैठक में मंत्रियों व अधिकारियों को मोबाइल फोन की सुविधा देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई. इसके तहत 60 हजार रुपये तक का मोबाइल हैंडसेट दिए जाएगा. साथ ही सिम रिचार्ज के लिए हर महीने तीन हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा 21-50 साल की महिलाओं को हर महीने मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के संशोधन को स्वीकृति दी गई है और इसके तहत 1000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी. इनके अलावा हेमंत सरकार ने कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई. 

हेमंत कैबिनेट में इन अहम एजेंडों पर लगी मुहर-

  1. प्रदेश के पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए पांच इकाई आवासीय विद्यालयों के निर्माण व संचालन से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगी.
    2. मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना के संशोधन को मंजूरी मिली.
    3. राज्य के मंत्रियों व अधिकारियों को मोबाइल फोन व रिचार्ज की सुविधा मिलेगी.
    4. मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत यात्रियों को मुफ्त में यात्रा का लाभ मिलेगा. इसका फायदा 10 तरह के यात्री उठा पाएंगे. 
    5. पश्चिमी सिंहभूम में एक चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल और नर्सिंग कालेज की स्थापना की जाएगी.
    6. श्रावणी मेला-2024 के लिए 20.07.2024 से 19.08.2024 तक 27 अस्थायी मेला ओपी और 17 अस्थायी यातायात ओपी के गठन की मंजूरी मिली है.

यह भी पढ़ें-  Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में आज से भारत करेगा अपने अभियान की शुरुआत, एक्शन में दिखेंगे ये खिलाड़ी

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में बढ़ा सियासी पारा

आपको बता दें कि इसी साल अक्टूबर-नवंबर में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. हेमंत कैबिनेट के इन एजेंडों को चुनावी एजेंडा से जोड़कर भी देखा जा रहा है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट चुकी है.  इंडिया एलांयस की तरफ से हेमंत सोरेन विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरा होंगे. वहीं, एनडीए ने अब तक किसी भी चेहरे को सीएम फेस के लिए आगे नहीं किया गया है.

Chief Minister Hemant Soren Cabinet Meeting Decision latest jharkhand news Jharkhand Assembly Election 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव झारखंड सीएम हेमंत सोरेन हेमंत सोरेन Hemant Soren
Advertisment
Advertisment
Advertisment