Dhananjay Munde News: बीड सरपंच हत्याकांड और धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर सुप्रिया सुले का बयान

बीड सरपंच हत्याकांड और धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्हें पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था. उन्होंने कृष्ण अंधाले की फरारी पर भी सवाल उठाए और न्याय की मांग की. जानिए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
NCP Leader Supriya Sule

NCP सांसद सुप्रिया सुले Photograph: (Social Media)

Dhananjay Munde Resignation: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों बीड सरपंच हत्या मामला और धनंजय मुंडे का इस्तीफा सुर्खियों में बना हुआ है. इस पर एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने धनंजय मुंडे पर निशाना साधते हुए कहा कि 'उन्हें पहले ही दिन इस्तीफा दे देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने 80 दिन लगा दिए.' उन्होंने मामले में फरार संदिग्ध कृष्ण अंधाले को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि 'कृष्ण अंधाले कहां है? कोई तो उसे छुपा रहा है.'

Advertisment

धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर सुप्रिया सुले का हमला

सुप्रिया सुले ने धनंजय मुंडे पर निशाना साधते हुए कहा कि 'यह मामला बहुत गंभीर है. हमने पहले ही दिन इस्तीफे की मांग की थी, लेकिन उन्होंने 80 दिन बाद इस्तीफा दिया.' उनका कहना है कि एनसीपी-एससीपी की लड़ाई राजनीति से जुड़ी नहीं है, बल्कि 'हम न्याय की मांग कर रहे हैं और यह लड़ाई जारी रहेगी.

धनंजय मुंडे का नाम बीड सरपंच हत्याकांड में सामने आने के बाद से ही विपक्षी पार्टियां लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही थीं. हालांकि, उन्होंने काफी समय बाद इस्तीफा दिया, जिससे विपक्ष और जनता में नाराजगी बनी हुई है.

कृष्ण अंधाले का अब तक नहीं मिला सुराग

सुप्रिया सुले ने इस मामले के फरार संदिग्ध कृष्ण अंधाले को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 'कोई तो उसे छुपा रहा है. आखिर वह कहां है?'  उनका यह बयान पुलिस और प्रशासन पर भी सवाल खड़े करता है कि अब तक इस मामले के मुख्य आरोपी को क्यों नहीं पकड़ा गया.

बीड सरपंच हत्याकांड ने पूरे महाराष्ट्र को हिला दिया है. राजनीतिक दल इस पर एक-दूसरे को घेरने में लगे हैं. एनसीपी-एससीपी इस मामले में न्याय की मांग कर रही है, जबकि शिवसेना-बीजेपी गठबंधन सरकार इस पर अपनी सफाई दे रही है.

महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ी हलचल

धनंजय मुंडे का इस्तीफा और सुप्रिया सुले का बयान महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा सकता है. एनसीपी-एससीपी का गुट इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है. वहीं, शिवसेना और बीजेपी इसे विपक्ष की 'राजनीतिक नौटंकी' करार दे रहे हैं.

अब देखना होगा कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है और फरार संदिग्ध कृष्ण अंधाले को कब तक गिरफ्तार किया जाता है.

ये भी पढ़ें: PM Modi: तीन राज्यों के बजट के बाद पीएम मोदी लेंगे वेबिनार में हिस्सा, आर्थिक सुधारों पर होगी अहम चर्चा

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले महाराष्ट्र राजनीति today news in hindi महाराष्ट्र सरकार शिवसेना-भाजयुमो एनसीपी बीड सरपंच हत्या
      
Advertisment