Assam Violence: असम में हिंसा वाले हालात, कोकराझार जिले में घरों और पुलिस थाने में लगाई आग, इंटरनेट पर लगी रोक

Assam Violence: असम के कोकराझार जिले में हिंसा वाले हालात बन गए हैं. दो समुदाय के लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया है. पुलिस चौकियों तक को फूंक दी गई है. सरकार ने इंटरनेट पर भी रोक दी है.

Assam Violence: असम के कोकराझार जिले में हिंसा वाले हालात बन गए हैं. दो समुदाय के लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया है. पुलिस चौकियों तक को फूंक दी गई है. सरकार ने इंटरनेट पर भी रोक दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Tensions Escalate in Kokrajhar as Homes and Police Station Torched Internet Suspended amid Assam Violence

Assam Violence

असम के कोकराझार में बोडो समुदाय और आदिवासियों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद दोनों समुदायों ने घरों और करिगांव पुलिस चौकी को फूंक दिया. भीड़ ने टायरों में आग लगाकर करिगांव के पास नेशनल हाईवे जाम कर दिया. कानून व्यवस्था बिगड़ता देख प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दिया है. एहतियात बरतने की नीयत से सरकार ने अगले आदेश तक इंटरनेट पर रोक लगा दी है. 

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात करिगांव चौकी के पास मानसिंह रोड पर एक गाड़ी ने दो आदिवासी समुदाय के लोगों को टक्कर मार दी थी. कार में बोडो समुदाय के तीन लोग सवार थे. कार सवार लोगों को आस-पास के आदिवासी ग्रामीणों ने पीटा और गाड़ी में आग लगा दी. हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. 

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच, कई लोग हिरासत में

हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें से प्रभात ब्रह्मा नाम के युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर और इमरजेंसी सर्विसेज की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने हालात को काबू कर लिया. बावजूद इसके कोकराझार और आसपास के इलाकों में तनाव अब भी जारी है. पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है.

सीएम ने लोगों से की शांति बरतने की अपील 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कोकराझार में बढ़ते तनाव पर क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने स्थिति सामान्य करने में तेजी लाने के लिए सामुदायिक और राजनीतिक नेताओं से पूरे सहयोग का आग्रह किया.  

Assam Violence
Advertisment