/newsnation/media/media_files/2025/03/22/6k5ta3yRe873Ttiwmbve.jpg)
nit silchar (social media)
असम के सिलचर में एनआईटी (NIT) के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को पुलिस ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कोटेश्वर राजू धेनुकोंडा पर एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाया है. छात्रा ने उस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. अब डॉ. कोटेश्वर राजू धेनुकोंडा को NIT ने सस्पेंड कर दिया है. पीड़िता और उसके परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर आरोपी को संस्थान के परिसर से गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रोफेसर एनआईटी सिलचर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में पढ़ता है. घटना के खुलासे के बाद संस्थान ने आरोपी प्रोफेसर को तुरंत निलंबित कर दिया। इसके साथ ही एक आंतरिक जांच समिति बनाकर घटना की जांच आरंभ होगी.
छात्रा ने लगाया आरोप
एनआईटी के बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान छात्रा ने रातभर प्रदर्शन भी किया. पीड़िता के अनुसार, प्रोफेसर ने उसे अपने चैंबर में बुला लिया. इस दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता के अनुसार, प्रोफेसर ने कम ग्रेड पर चर्चा करने को लेकर उसे अपने चैंबर में बुलाया था. इसके बाद अनुचित तरीके से उसे छुआ था.
खुद को बचाकर चैंबर से भाग निकली
पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी प्रोफेसर ने उसे अपने चैंबर में बुलाया. उसके बाद कम नंबरों को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया. आरोपी ने छात्रा को अपने पास बैठा लिया. फिर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. आरोपी ने पीड़िता को गलत तरह से छूना शुरू कर दिया. किसी तरह से छात्रा वहां से खुद को बचाकर चैंबर से भाग निकली. इस दौरान पीड़िता और संस्थान के कई छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. एनआईटी सिलचर के निदेशक दिलीप बैद्य ने मामले पर उच्च स्तरीय बैठक को बुलाया है.
ये भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव ने बताए पाचन समेत इन समस्याओं के समाधान का आसान तरीका