/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/09/assampolice-94.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )
असम पुलिस ने कछार जिले में आतंकी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ ट्राइबल्स (एलटीटी) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक नुमल महतो ने बताया कि सेमिनथांग उर्फ एलेक्स गंगटे को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक 9 एमएम की पिस्तौल के साथ गोला बारूद बरामद किया गया. उन्होंने कहा, गुप्त सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने जोयपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर इलाके में विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के 28 वर्षीय स्वयंभू कैडर को गिरफ्तार किया.
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )