असम में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता

असम में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके सोनितपुर इलाके में महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 पर रही. हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल की हानि की सूचना नहीं है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Earthquake

असम में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता( Photo Credit : न्यूज नेशन)

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके सोनितपुर इलाके में महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 पर रही. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक ये भूकंप रविवार दोपहर करीब 2:23 बजे आया. इससे किसी तरह के जान माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है. गौरतलब है कि मई के महीने में असम में कई बार भूकंप के हल्के झटे महसूस किए गए हैं. हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल की हानि की सूचना नहीं है. इस महीने में यह दूसरी बार है जब सोनितपुर जिले में भूकंप आया है. इससे पहले 5 मई को यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी. असम में ही 7 मई को भी भूकंप आया था. तब इसका केंद्र मोरिगांव में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई थी.

Advertisment

धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है. इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर के नाम से जाना जाता है. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है. इसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर हिलती-डुलती रहती हैं. जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिलने लगती है तो उसे भूकंप कहते हैं. ये प्लेट क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं. इसके बाद वह स्थिर रहते हुए अपनी जगह तलाशती हैं इस दौरान एक प्लेट दूसरी प्लेट के नीचे आ जाता है.

भूकंप की तीव्रता का अंदाजा केंद्र (एपीसेंटर) से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है. इन तरंगों से सैंकड़ो किलोमीटर तक कंपन होता है और धरती में दरारें तक पड़ जाती है. अगर भूकंप की गहराई उथली हो तो इससे बाहर निकलने वाली ऊर्जा सतह के काफी करीब होती है जिससे भयानक तबाही होती है. लेकिन जो भूकंप धरती की गहराई में आते हैं उनसे सतह पर ज्यादा नुकसान नहीं होता. समुद्र में भूकंप आने पर उंची और तेज लहरें उठती है जिसे सुनामी भी कहते हैं.

Source : News Nation Bureau

असम में भूकंप Sonitpur earthquake earthquake in assam असम में भूकंप के तेज झटके भूकंप के झटके भूकंप आया Assam National Center for Seismology
      
Advertisment