/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/05/child-marriage-in-assam-57.jpg)
Child Marriage in Assam( Photo Credit : Representative Pic)
Assam Police arrested 2278 persons in Child Marriage Cases : असम में 14 साल से कम उम्र की लड़कियों से शादी के मामले में सरकार का रुख काफी सख्त हो गया है. मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद से अब तक 4000 से ज्यादा मामले दर्ज किये जा चुके हैं, तो 2278 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. असम पुलिस ने इन गिरफ्तारियों का जिलेवार आंकड़ा भी जारी किया है, जिसमें सर्वाधिक गिरफ्तारियां बिस्वानाथ जिले में की गई हैं. बिस्वानाथ जिले में अब तक 139 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Assam police have so far arrested 2278 persons in connection with the cases related to child marriage across the state & have registered 4074 cases.
— ANI (@ANI) February 5, 2023
पूरे राज्य में 4074 केस दर्ज
असम में पुलिस ने जानकारी दी है कि अब तक पूरे राज्य में 2278 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. ये सारी गिरफ्तारियां चाइल्ड मैरिज मामले की गई है. इसमें 14 साल से कम उम्र की लड़कियों से शादी करने वाले लोग शामिल हैं. अब तक पूरे राज्य में 4078 केस दर्ज किये जा चुके हैं. ये मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. असम पुलिस ने अब तक बिस्वानाथ जिले से 139 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा बरपेटा जिले से 130 लोग गिरफ्तार किये गए हैं. ढुबरी में 126 लोग गिरफ्तार किये गए हैं.
ये भी पढ़ें : पुरानी दिल्ली में जन्मे मुशर्रफ 'कश्मीर पर माला' जपते रहे, पूर्व राष्ट्रपति के उत्थान और पतन की कहानी
असम के हर जिले में पुलिस का क्रैकडाउन
असम पुलिस ने बताया है कि बक्सा जिले में अब तक 123 लोग गिरफ्तार किये गए हैं, तो बोंगाईगांव में 117 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नागांव में 101 लोग गिरफ्तार किये गए हैं. इसके अलावा कोंकराझार में 94 लोग गिरफ्तार किये गए हैं. तो कामरूप में 85 लोग गिरफ्तार किये गए हैं. गोलपारा जिले में 84 लोग गिरफ्तार किये गए हैं, तो उदलगुड़ी जिले में भी 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
HIGHLIGHTS
- असम में बाल विवाह के खिलाफ एक्शन में सरकार
- अब तक 2278 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
- पूरे असम राज्य में 4000 से ज्यादा मामले हो चुके हैं दर्ज