असम सरकार ने गुवाहाटी के नए पुलिस आयुक्त की नियुक्ति की

असम सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिगंता बराह को गुवाहाटी का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है. राज्य सरकार ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी बराह हरमीत सिंह की जगह लेंगे. उनका असम पुलिस मुख्यालय में विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) के रूप में ट्रांसफर किया गया है. साथ ही सिंह स्पेशल डीजीपी (बॉर्डर) का पद भी संभालेंगे. बराह इससे पहले राज्य सरकार के गृह और राजनीतिक और सूचना एवं जनसंपर्क विभागों में आयुक्त और सचिव के रूप में काम कर चुके हैं.

author-image
IANS
New Update
Himanta Biswa Sarma

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

असम सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिगंता बराह को गुवाहाटी का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है. राज्य सरकार ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी बराह हरमीत सिंह की जगह लेंगे. उनका असम पुलिस मुख्यालय में विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) के रूप में ट्रांसफर किया गया है. साथ ही सिंह स्पेशल डीजीपी (बॉर्डर) का पद भी संभालेंगे. बराह इससे पहले राज्य सरकार के गृह और राजनीतिक और सूचना एवं जनसंपर्क विभागों में आयुक्त और सचिव के रूप में काम कर चुके हैं.

Advertisment

वह असम बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहे और कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा में 9वां स्थान हासिल किया. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में ग्रेजुएशन और पीजी किया. इस बीच, राज्य सरकार ने कुछ अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया.

गुवाहाटी पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सुधाकर सिंह को नलबाड़ी जिले में नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. नलबाड़ी के एसपी पबिंद्र कृष्ण नाथ नागांव जिले के जाखलाबंधा के सेकोनी में दूसरी असम वन सुरक्षा बल बटालियन के नए कमांडेंट होंगे. शिवसागर के लिगिरिपुखुरी में पहली असम पुलिस बटालियन के कमांडेंट सुरजीत सिंह पनेसर का गुवाहाटी पुलिस में ट्रांसफर किया गया और वे नए डीसीपी (पूर्व) होंगे.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Assam News police commissioner Assam Government Guwahati
      
Advertisment