Assam: ब्रह्मपुत्र नदी में डूब रही महिला और 4 बच्चों को BSF ने बचाया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने असम के सीमावर्ती इलाके में ब्रह्मपुत्र नदी में डूब रही एक महिला और 4 बच्चों को बचाया है. घटना रविवार को असम के धुबरी जिले में हुई, जहां ब्रह्मपुत्र नदी में 5 लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बीएसएफ ने बताया कि असम के भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मौजूद धुबरी जिले के तक्कमारी गांव में ब्रह्मपुत्र और गंगाधर नदी के संगम में जवानों ने एक नाव के साथ कुछ लोगों को डूबते देखा.

author-image
IANS
New Update
BSF

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने असम के सीमावर्ती इलाके में ब्रह्मपुत्र नदी में डूब रही एक महिला और 4 बच्चों को बचाया है. घटना रविवार को असम के धुबरी जिले में हुई, जहां ब्रह्मपुत्र नदी में 5 लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बीएसएफ ने बताया कि असम के भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मौजूद धुबरी जिले के तक्कमारी गांव में ब्रह्मपुत्र और गंगाधर नदी के संगम में जवानों ने एक नाव के साथ कुछ लोगों को डूबते देखा.

Advertisment

इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने तुरंत नदी के भीतर घटनास्थल पर पहुंचकर डूब रही एक महिला और 4 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया. जानकारी के अनुसार नदी में नाव के पलटने से ये हादसा हुआ.

बीएसएफ के जवानों ने सभी को रेस्क्यू कर मौके पर ही प्राथमिक उपचार देकर उनकी जान बचाई. फिलहाल महिला और बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सभी लोग नदी के जरिये एक गांव से दूसरे गांव जा रहे थे, उसी वक्त ये हादसा हुआ. इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को बीएसएफ की 19वी बटालियन ने अंजाम दिया.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Brahmaputra River BSF rescues Assam News assam BSF
      
Advertisment