Advertisment

असम के CM हिमंता का बड़ा ऐलान, Land Jihad-Love Jihad के खिलाफ ला रहे कानून, ये होंगे प्रावधान!

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आज यानी शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. सीएम सरमा ने बताया है कि असम सरकार लैंड जिहाद और लव जिहाद को रोकने के लिए दो कानून ला रही है.’

author-image
Ajay Bhartia
New Update
himanta biswa sarma news
Advertisment

Assam Politics: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आज यानी शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. सीएम सरमा ने बताया है कि असम सरकार लैंड जिहाद और लव जिहाद को रोकने के लिए दो कानून ला रही है.’ असम बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए CM सरमा ने ये ऐलान किया. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर भी इसको लेकर जानकारी शेयर किया है. आइए जानते हैं कि इन कानूनों के तहत क्या प्रावधान हो सकते हैं. 

लैंड-लव जिहाद कानून में ये होंगे प्रावधान 

असम सरकार ने संकेत दिया है कि लैंड जिहाद और लव जिहाद के खिलाफ सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा, ‘असम सरकार Land Jihad और Love Jihad को रोकने के लिए दो कानून ला रही है. अगर कोई मुस्लिम हिंदू की संपत्ति खरीदना चाहता है या कोई हिंदू मुस्लिम की संपत्ति खरीदना चाहता है, तो उसे सरकारी अनुमति लेनी होगी. लव जिहाद करने वालों को उम्रकैद की सजा दी जाएगी.’ 

कांग्रेस पर भी बोला जोरदार हमला

असम बीजेपी कार्यकारणी की बैठक में सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पार्टी पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस वालों सुन लो, आपका अतीत तुष्टिकरण का है जबकि बीजेपी की विरासत राष्ट्रीय सेवा की है. आपने एक विशेष समुदाय को जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए विशेष छूट दी, जबकि हमने चंडीगढ़ के समान एक क्षेत्र को अतिक्रमणकारी से मुक्त कर दिया है.’

RSS को लेकर कही ये बात

उन्होंने आगे कहा, ‘असम में हमारे कुछ साथी कांग्रेस के पक्ष में बोल रहे थे. हमें इसका अभिनंदन करना चाहिए. संघ सिर्फ बीजेपी के लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए काम करता है. यदि ऐसे कुछ स्वयं सेवक कांग्रेस या वामपंथियों के साथ जुड़ेंगे, तो शायद कांग्रेस तुष्टिकरण की नीति त्यागकर गो सेवा की नीति अपनायेंगी.’

ये भी पढ़ें: हानिया की मौत के बाद ईरान का जबरदस्त पटलवार, इजरायल पर की मिसाइलों की बौछार, और कितनी भड़केगी जंग की ये चिंगारी?

जरूर पढ़ें: Waqf Board Bill: ओवैसी बोले, ‘वक्फ की स्वायत्तता छीनना चाहती है सरकार, ये धर्म की आजादी…’, AIMPLB ने कही ये बात

 

assam Himanta Biswa Sarma Assam CM Assam CM Himanta Biswa Sarma Himanta Biswa Sarma BJP Assam news in hindi CM Himanta Biswa Sarma news love jihad CM Himanta Biswa attack rahul gandhi Assam CM Himanta Biswa CM Himanta Biswa Sarma Tweet Land Jihad Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma himanta biswa sarma news big disclosure on love jihad cm himanta biswa Assam Politics Law on Love Jihad Law Against Love Jihad
Advertisment
Advertisment