जम्मू-कश्मीर के कठुआ में खाई में गिरा सेना का वाहन, एक जवान की मौत, 6 घायल

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शनिवार को सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई. जबकि 6 जवान घायल हो गए.

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शनिवार को सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई. जबकि 6 जवान घायल हो गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jammu Kashmir

गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन (File Photo)

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर एक बार फिर से सेना का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. जिसमें एक जवान की मौत हो गई, जबकि 6 जवान घायल हो गए. इससे पहले शुक्रवार को भी सेना का एक वाहन खाई में गिर गया था. उस हादसे में भी एक जवान की जान चली गई थी. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कठुआ जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में एक जवान के मारे जाने की खबर है. जबकि 6 जवान घायल भी हुए हैं.

Advertisment

इलाके में गश्त के दौरान हुआ हादसा

अधिकारियों ने कठुआ में हुए हादसे के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह हादसा शनिवार को माचेडी-बिलावर रोड पर सुकराला देवी मंदिर के पास तब हुआ, जब सैनिक दूरदराज के इलाके में गश्त पर थे. अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के बाद  स्थानीय लोगों के अलावा बचावकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. जहां से सात घायल सैनिकों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक सिपाही रामकिशोर को मृत घोषित कर दिया. सेना की राइजिंग स्टार कॉर्प्स ने पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया और मृत सैनिक को श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका पहुंचे PM मोदी, स्वागत के लिए बाइडेन ने भेजा ये खास संदेश

 

सेना ने दी श्रद्धांजलि

सेना की राइजिंग स्टार कोर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा, "राइजिंग स्टार कोर को ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान बहादुर सिपाही रामकिशोर के दुर्भाग्यपूर्ण और असामयिक निधन पर गहरा अफसोस है. दुख की इस घड़ी में, भारतीय सेना शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी है और उनके समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है."

ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: 31 साल पहले भी अमेरिका गए थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सामने आई ये दिलचस्प जानकारी

शुक्रवार को बडगाम में हुआ था हादसा

बता दें कि इस हादसे से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी. ये हादसा जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुआ था. इस हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई थी, जबकि 28 जवान घायल हुए थे. बताया गया कि इस बस में कुछ 36 जवान सवार थे. ये हादसा बडगाम जिले के ब्रेल वाटरहेल इलाके में हुआ था.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Encounter: किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी जारी

jammu-kashmir indian-army jammu kashmir news in hindi security forces
      
Advertisment