Work From Home: इस राज्य में महिलाओं के लिए लागू होगा वर्क फ्रॉम होम, सीएम ने दी जानकारी

Work From Home: आंध्र प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम करने की योजना बना रही है. जिससे महिलाएं अपने करियर में आगे बढ़ सकें और आत्मनिर्भर बन सकें. इस बात की घोषणा खुद सीएम नायडू ने की है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Work From Home 12 Feb

आंध्र प्रदेश महिलाओं के लिए लागू होगा वर्क फ्रॉम होम Photograph: (Freepic)

Work Frome Home: कोरोना काल से शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम कल्चर तमाम लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है. इनमें सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं का हुआ है. जो अपने बच्चों और परिवार के साथ रहकर घर से ही कई महीनों तक काम करती रहीं. हालांकि हालात सामान्य होने के बाद ज्यादातर दफ्तर खुल गए और उन्हें भी ऑफिस जाकर काम करना पड़ा. लेकिन अब आंध्र प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम नीति को बड़े पैमाने पर लागू करने की योजना बनाई है. इस संबंध में खुद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने जानकारी दी है.

Advertisment

वर्क फ्रॉम होम को लेकर क्या बोले सीएम नायडू?

दरअसल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस पहल की घोषणा करते हुए कहा है कि, 'यह कदम विशेष रूप से महिलाओं के लिए लचीले और प्रोडक्टिव वर्क इन्वायर्मेंट बनाने में सहायक होगा.' इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायडू ने कोविड-19 महामारी के दौरान कार्य संस्कृति में महत्वपूर्ण बदलाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, तकनीक की उपलब्धता ने घर से काम की अवधारणा को बढ़ावा दिया है. रिमोट वर्क, कोवर्किंग स्पेस (CWS) और नेबरहुड वर्कस्पेस (NWS), जैसी अवधारणाएं व्यवसायों और कर्मचारियों को लचीला और उत्पादक कार्य वातावरण बनाने में सक्षम बनाती हैं.

महिला प्रोफेशनल की संख्या में होगी बढ़ोतरी

इसके लिए राज्य सरकार आंध्र प्रदेश आईटी और जीसीसी नीति 4.0 के तहत सरकार डेवलपर्स को सभी शहरों, कस्बों और मंडल में आईटी कार्यालय की स्थापना करने को प्रोत्साहन दे रही है. इसके साथ ही नायडू सरकार आईटी और जीसीसी फर्मों को स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के लिए भी समर्थन प्रदान कर रही है. बता दें कि राज्य सरकार की इस पहल का उद्देश्य विशेष रूप से महिला पेशेवरों की वर्कफोर्स में भागीदारी को बढ़ाना है. जिससे महिलाएं लचीले रिमोट या हाइब्रिड कार्य विकल्पों का लाभ उठा सकें.

महिलाओं को मिलेगा आगे बढ़ने का मौका

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू की इस पहल से महिलाओं को अपने करियर में आगे बढ़ने का भी मौका मिलेगा. सीएम नायडू ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं और लड़कियों को अंतरराष्ट्रीय एवं बालिका विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सरकार इन क्षेत्रों में महिलाओं के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम ने कहा कि इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार महिलाओं के लिए कार्य और जीवन के संतुलन को बेहतर करने, उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए मौका और मदद देने के किए भी प्रतिबद्ध है.

Andhra Pradesh News in hindi Andhra Pradesh News state news N Chandrababu Naidu work from home state News in Hindi Andhra Pradesh Government Chief Minister N. Chandrababu Naidu
      
Advertisment