/newsnation/media/media_files/gy5nEoeqsRHJD3jl31vR.jpg)
Ajit Pawar News: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी चीफ अजित पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, अजित पवार ने विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की है. बता दें कि अजित पवार ने ये फैसला तब लिया है जब इसी साल अक्टूबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है. अजित पवार ने विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की. उन्होंने कहा कि वे इस बार का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि अब तक वे 7-8 चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में अब उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है.
बारामती सीट से बेटे को लड़ा सकते हैं चुनाव
Pune | On his son Jay Pawar's candidature from the Baramati constituency, Maharashtra DCM Ajit Pawar says, "It's democracy. I am not much interested in it because I have been part of 7-8 elections...If people and party workers think in such a way then the parliamentary board… pic.twitter.com/XaVF0xxruB
— ANI (@ANI) August 15, 2024