Agniveer Loot News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. पंजाब के पठानकोट में तैनात एक अग्निवीर ने ज्वेलरी शॉप में 50 लाख की लूट को अंजाम दिया है. मामले में अबतक 7 लोग अरेस्ट किए जा चुके हैं. ये सभी लोग अग्निवीर के रिलेटिव ही हैं. लूट की वारदात का CCTV फुटेज वायरल (Agniveer Loot Viral Video) हो रहा है. सवाल ये है कि आखिर एक अग्निवीर 50 लाख जैसी बड़ी लूट का गंभीर अपराध क्यों करेगा.
मोहित है आरोपी अग्निवीर का नाम
रिपोर्ट्स के अनुसार, भोपाल के बाग सेवनिया इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में अग्निवीर ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. फुटेज में 2 लुटेरे ज्वेलरी शॉप को लूटते हुए नजर आते हैं. पुलिस ने कड़ी जांच के बाद पहले तो इन दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया, जिनके नाम आकाश राय और मोहित सिंह बघेल हैं. मोहित सिंह बघेल अग्निवीर है.
ये भी पढ़ें: Tamil Nadu School News: फर्जी NCC कैंप में ‘गंदा काम’, 13 छात्राएं यौन शोषण का शिकार, ऐसे गया था फंसाया!
अग्निवीर ने क्यों की ये लूट वारदात?
पुलिस के मुताबिक मोहित ही इस लूट की वारदात का मास्टरमाइंड है. वो रक्षाबंधन की छुट्टियों पर घर आया हुआ था. इस दौरान वह भोपाल में रहने वाली अपनी बहन के घर पहुंचता है. उसके जीजा पर काफी कर्ज था, जिसके चलते उसकी बहन मोनिका और जीजा आकाश राय चिंता में डूबे हुए थे. ये बात मोहित को पता चलती है तो वो और उसका जीजा मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग में बनाने में जुट जाते हैं.
यहां देखें- अग्निवीर ने कैसे दिया लूट को अंजाम
ये भी पढ़ें: 'कपड़ों का भी...', महिलाओं से छेड़छाड़ के मामलों पर अब ये क्या बोल गए अनिरुद्धाचार्य, Viral हो रहा ये Video
ज्वेलरी शॉप में करते हैं लूट
मोहित सिंह और आकाश राय ज्वेलरी शॉप में हमला करते हैं. इस दौरान उनके हाथ में हथियार भी दिखते हैं. पहले दुकानदार पर चाकू से हमला किया जाता है जिससे वह जख्मी हो जाता है और ज्यादा कुछ करने की हालत में नहीं रहता फिर उसका मोबाइल भी ये लोग छीनकर अपने पास रख लेते हैं. फिर इनमें से एक दुकानदार पर पिस्तौल तानकर 50 लाख की लूट को अंजाम देते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं. इसके बाद दुकानदार पुलिस को मामले की जानकारी देता है.
यहां देखें- अग्निवीर ने कैसे दिया लूट को अंजाम
ये भी पढ़ें: महिला ने 7 बार की शादी, 6 पतियों से ले रही मेंटेनेंस मनी, 7वें पति से पैसा लेने के लिए फाइल किया केस, जज हैरान
घोषित किया गया 50 हजार का इनाम
पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आती है. लुटेरों की पहचान करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई जाती हैं. ये टीमें दुकान के आसपास 20 किमी तक के इलाके में 400 सीसीटीवी टेज खंगाल की है. आरोपियों को पकड़वाने पर 50000 का इनाम भी घोषित कर दिया जाता है फिर पुलिस खुद ही मोहित सिंह की पहचान कर आरोपियों को ढूंढ निकालती है. पुलिस ने आरोपियों से लूट का माल बरामद कर लिया. साथ ही वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल और गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें: हिंदुओं के लिए क्राइसिस जोन बना Bangladesh, अब छीना जा रहा पूजा का अधिकार! नई सरकार में हालात अराजक क्यों?