पुणे जिले के पौड़ इलाके में एक हेलीकॉप्टर क्रैश, मौसम खराब होने से हुआ हादसा

पुणे के पौड़ गांव के करीब यह हादसा हुआ है. हैलीकॉप्टर को मुंबई से हैदराबाद की ओर ले जाया जा रहा था. हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
helicopter

helicopter

Pune News: पुणे जिले के पौड़ इलाके में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि इस  हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे. इनमें से एक की हालत काफी गंभीर है. वहीं तीन लोग सुरक्षित हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस समय पुणे में भारी बारिश हो रही है. हवा भी काफी तेज चल रही है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद तेज हवा के कारण या फिर मौसम खराब होने की वजह से यह घटना हुई है. 

Advertisment

घटना को लेकर पुलिस का बयान समाने सामने आया है. उसका कहना है कि पुणे के पौड़ गांव के करीब यह हादसा हुआ. यहां एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. यह मुंबई से हैदराबाद की ओर जा रहा था. हेलीकॉप्टर में चार लोग थे.

पायलट घबराया हुआ था

इस घटना में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह वहीं पर मौजूद थे. जब यह हादसा हुआ. हेलीकॉप्टर नीचे गिरे के बाद पायलट से उसने बात की. वह घबराया हुआ था और उसने लोगों से कहा कि हेलीकॉप्टर से  हट जाएं हेलीकॉप्टर कभी भी धमाका हो सकता है. 

दो दिन से काफी बारिश हो रही थी

सोलकर ने बताया ​कि जिस जगह पर यह घटना सामने आई वह बहुत ही छोटी जगह है. वहां पर जाना काफी मुश्किल है. दो दिन से काफी बारिश हो रही थी. ऐसा लगता है कि शायद इस कारण से कुछ कुछ हुआ होगा. मगर बहुत ही खतरनाक हुई. उन्हें बीपी की समस्या है. दुर्घटना देखने के बाद मैं डर गया. इसलिए वह वहां से तुरंत भाग गया.

हेलीकॉप्टर AW 139 और पायलट की काफी डिटेल सामने आई है. यह हेलीकॉप्टर ग्लोबल वेक्ट्रा कंपनी का है. घायल हेलीकाप्टर के पायल का नाम आनंद है, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसमें दीर भाटिया,अमरदीप सिंह और एसपी रैम नाम के तीन अन्य शख्स सवार थे.

helicopter crash Video helicopter crash in UP
      
Advertisment