logo-image

तमिलनाडु सरकार ने 9 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन, छूट और प्रतिबंध रहेंगे लागू

तमिलनाडु में कोविड-19 के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने तमिलनाडु में 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इस दौरान बंदिशें और छूट जो अभी तक चल रहीं थी वो वैसे ही लागू रहेगी, जबकि रविवार को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

Updated on: 30 Jul 2021, 07:17 PM

नई दिल्ली :

तमिलनाडु में कोविड-19 के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने तमिलनाडु में 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इस दौरान सरकार की बंदिशें और छूट जो अभी तक चल रहीं थी वो वैसे ही लागू रहेगी जबकि रविवार को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. आपको बता दें कि तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 6,972 नए मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है. नए संक्रमितों के आने के बाद राज्य में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2 लाख 28 हजार से अधिक हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से 88 लोगों की मौत हो गई है आपको बता दें कि इसके बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 3,659 तक जा पहुंचा है.