/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/20/tamil-nadu-hooch-tragedy-22.jpg)
Tamil Nadu hooch tragedy( Photo Credit : File Pic)
Tamil Nadu: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती बताए जा रहे हैं, जिनमें से कई हालत गंभीर बनी हुई है. कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर एम.एस. प्रशांत ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कल्लाकुरिची में कथित अवैध शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर एम.एस. प्रशांत ने सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से मुलाकात भी की.
Death toll due to alleged illicit liquor consumption in Kallakurichi rises to 29, confirms Kallkurichi District Collector MS Prashanth.#TamilNaduhttps://t.co/OhawkUyva2pic.twitter.com/hNazFR671B
— ANI (@ANI) June 20, 2024
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिला क्षेत्र में शराब के कथित सेवन के बाद 15 लोगों को कल रात JIPMER(जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस मामले में अवैध शराब विक्रेत के. कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार किया है. शराब कारोबारी के पास से 200 लीटर से ज्यादा अवैध शराब भी बरामद की गई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि शराब में घातक मेथनॉल का इस्तेमाल किया गया था. राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री को रोकने में विफल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
#WATCH | Puducherry: 15 people admitted to JIPMER (Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education & Research) last night after alleged consumption of the liquor in Kallakurichi district area of Tamil Nadu. pic.twitter.com/oQYC1nr6g9
— ANI (@ANI) June 20, 2024
Tamil Nadu: कल्लाकुरिची में जहरीली शराब का कहर, 29 लोगों की मौत और 60 अस्पताल में भर्ती यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau