Tamil Nadu: थेनी में 40 फुट गहरी खाई में गिरी कार, आठ श्रद्धालुओं की मौत

तमिलनाडु के थेनी जिले में बड़ा सड़क हादसा सामने आया. यहां पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार समेत 8 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
car

tamil nadu car falls( Photo Credit : social media )

तमिलनाडु के थेनी जिले में बड़ा सड़क हादसा सामने आया. यहां पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार समेत 8 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. थेनी के कलेक्टर केवी मुरलीधरन ने इस हादसे की सूचना दी है.  कलेक्टर के अनुसार, हादसा कुमुली पहाड़ी के पास हुआ. यहां पर एक कार अचानक गहरी खाई में गिर पड़ी, इसमें 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. प्रशासन का कहना है कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पहाड़ी रास्ते में मोड़ पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था. इस कारण ये बड़ी दुघर्टना हुई.

Advertisment

अधिकारी के अनुसार, सात लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है. वहीं एक की अस्पताल ले जाते समय जान चली गई. मरने वालों में सभी लोग थेनी के अंदीपट्टी के रहने वाले थे. इस हादसे में एक नाबालिग की भी मौत हो गई. ये लोग सबरीमला से वापस लौट रहे थे. 

Source : News Nation Bureau

vehicle fell Sabarimala 8 passengers killed tamil-nadu
      
Advertisment