तमिल नाडु: सलेम में भीषण सड़क दुर्घटना, 6 की मौके पर मौत; 5 घायल

तमिल नाडु के सलेम जिले में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें एक ओमनी बस ने कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, सलेम जिले में अथुर बाइपास रोड पर ये दुर्घटना हुई. जहां सलेम...

तमिल नाडु के सलेम जिले में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें एक ओमनी बस ने कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, सलेम जिले में अथुर बाइपास रोड पर ये दुर्घटना हुई. जहां सलेम...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Salem: 6 killed in omni bus collision with car near Attur

Salem: 6 killed in omni bus collision with car near Attur( Photo Credit : News Nation)

तमिल नाडु के सलेम जिले में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें एक ओमनी बस ने कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, सलेम जिले में अथुर बाइपास रोड पर ये दुर्घटना हुई. जहां सलेम से चेन्नई जा रही ओमनी बस ने कार में टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद हाइवे पर भीषण जाम लग गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य सेवाओं ने सभी को अस्पताल पहुंचाया. 

Advertisment

पहाड़ी इलाके की तरफ जा रहा था परिवार, मिली मौत

जानकारी के मुताबिक, सभी लोग अथुर इलाके के ही रहने वाले थे और वो ओट्टम पहाड़ी इलाके की तरफ जा रहे थे. सभी लोग कार में सवार थे. और अथुर बाइपास पर पहुंचे ही थे कि चेन्नई जा रही बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में संध्या (20), सरण्या (26), राम्या (25), सुकन्या (28) और राजेश (29) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 वर्षीय धंशिका ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 

ये भी पढ़ें: मुंबई: डिलीवरी बॉय बन पुलिसवालों ने पकड़ा चेन स्नैचिंग गैंग; 4 गिरफ्तार

हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में घायल पेरियन्नन (38), भुवनेश्वरी (17), कृष्णावेनी (45), उदयकुमार (17), तक्षिका (11) और सुधा (36) को सलेम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद प्रशासन पीड़ितों की मदद में जुट गया है.

(रिपोर्ट- C. Parthasarathi, वीडियो जर्नलिस्ट, चेन्नई)

HIGHLIGHTS

  • सलेम में भीषण सड़क दुर्घटना, 6 की मौत
  • एक ही परिवार से सभी पीड़ित लोग
  • चेन्नई जा रही बस ने कार में मारी टक्कर
तमिलनाडु Salem भीषण सड़क दुर्घटना मौके पर मौत
      
Advertisment