/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/28/pmmoditamilnaduvisit-39.jpg)
PM Modi in Tamil Nadu( Photo Credit : ANI)
PM Modi Tamil Nadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान आज (बुधवार) को तमिलनाडु के थूथुकुडी पहुंचे. जहां उन्होंने एक साथ कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनों पर 17,300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. पीएम मोदी ने तमिलनाडु में जिन प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की उनमें वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला भी शामिल है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारत के पहले स्वदेशी ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल, इनलैंड वाटर वे वेसल का भी शुभारंभ किया. जिसे हरित नौका इनीशिएटिव के तहत विकसित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 लाइट हाउसेस में पर्यटक सुविधाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया.
#WATCH | Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone of multiple infrastructure projects worth more than Rs 17,300 crores in Thoothukudi. pic.twitter.com/qAb2xQz90b
— ANI (@ANI) February 28, 2024
Source : News Nation Bureau