lockdown (Photo Credit: google)
नई दिल्ली:
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तबाही मचा चुकी है. हालांकि फिलहाल कोरोना संक्रमण की स्पीड़ जरूरत धीमी पड़ती जा रही है. यही वजह है कि अधिकांश राज्यों ने कोरोना पाबंदियों में छूट देनी शुरू कर दी है. इस क्रम में केरल सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाई गई रोक में ढील देने का ऐलान किया है. राज्य सरकार की ओर से हेल्थ मिनिस्टर वीणा जॉर्ज ने कहा कि उन इलाकों में दूकानों पर तिहरा लॉकडाउन लगाया जाएगा, जहां पर एक सप्ताह में प्रति 1000 आबादी में से दस लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
Weekend lockdown to be imposed only on Sundays. Shop timings will be from 7 am-9 pm for 6 days in a week. A maximum of 20 people will be allowed in weddings & funerals. No lockdown on Aug 15 & 23, considering Onam: Kerala Health Minister Veena George on relaxations of COVID curbs pic.twitter.com/UDJtDnxgzk
— ANI (@ANI) August 4, 2021
स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात और कोरोना वैक्सीनेशन की प्रोग्रेस को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में छह दिन दुकानें खोलने का अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नए दिशा निर्देश के अनुसार दुकानें सुबह 7 से रात 9 बजे के तक खोली जा सकेंगी. हेल्थ मिनिस्टर ने आगे कहा कि 15 अगस्त और 22 अगस्त यानी ओणम के पर्व पर छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों ही त्योहार रविवार को पड़ रहे हैं.