केरल में फिर बढ़े कोरोना केस, एक दिन में 25 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस बीच कोविड-19 (Covid-19) के नए केसों में वृद्धि देखने को मिल रही है. केरल में एक बार फिर कोरोना के 25 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
corona case

केरल में फिर बढ़े कोरोना केस( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस बीच कोविड-19 (Covid-19) के नए केसों में वृद्धि देखने को मिल रही है. केरल में एक बार फिर कोरोना के 25 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड के 25,772 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 189 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है. 27,320 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि राज्य में अब भी 2,37,045 सक्रिय केस हैं. मरने वालों की संख्या 21,820 पहुंच गई है. वैश्विक कोरोना वायरस मामले बढ़कर 22.1 करोड़ हो गए हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में इस महामारी से अब तक कुल 45.7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं और 5.48 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं. मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की सख्ंया क्रमश: 221,051,151, 4,574,419 और 5,489,941,974 हो गई है.

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों क्रमश: 40,018,268 और 649,319 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 33,027,621 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (20,899,933), यूके (7,051,362), रूस (6,929,862), फ्रांस (6,924,325), तुर्की (6,412,247), अर्जेंटीना (5,207,695), ईरान (5,156,986), कोलंबिया (4,919,773), स्पेन (4,887,112), इटली (4,574,787), इंडोनेशिया (4,133,433), जर्मनी (4,020,587) और मैक्सिको (3,428,384) हैं.

अगर कोरोना से हुई मौतों के संदर्भ में बात करें तो ब्राजील 583,810 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है. जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतें के आंकड़े को पार कर लिया है उनमें भारत (440,752), मैक्सिको (263,140), पेरू (198,488), रूस (184,672), इंडोनेशिया (136,473), यूके (133,598), इटली (129,567), कोलंबिया (125,331), फ्रांस (115,563), अर्जेंटीना (112,673) और ईरान (111,257) शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

Kerala covid-19 Kerala corona new case Corona Case in Kerala Kerala Government
      
Advertisment