logo-image

केरल में कोरोना केस घटे, 24 घंटे में आए 20 हजार से ज्यादा मामले

केरल से भी राहत वाली खबर आई है. शुक्रवार को यहां कोरोना के मामलों (Corona Case) में गिरावट दर्ज की गई है.

Updated on: 11 Sep 2021, 06:59 PM

नई दिल्ली:

Kerala Corona Case : कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) के मामलों में कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. देश में शुक्रवार ने तो राहत देने का काम किया है, क्योंकि महज 33 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं. इस बीच केरल से भी राहत वाली खबर आई है. शुक्रवार को यहां कोरोना के मामलों (Corona Case) में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 20 हजार ज्यादा केस सामने आए हैं, जबकि गुरुवार को 25 हजार से अधिक मामले आए थे. हालांकि, मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है.

केरल में एक दिन में 20,487 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 22,155 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 24 घंटे में 181 लोगों ने कोविड से दम तोड़ दिया है, जबकि मरने वालों की संख्या 22, 484 पहुंच गई है. राज्य में अभी भी कोरोना के 2,31,792 सक्रिय मामले हैं. परीक्षण सकारात्मकता दर 15.19% है. पिछले 24 घंटों में 1,34,861 नमूनों का परीक्षण किया गया.

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के 25 हजार नए मामले सिर्फ केरल से आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 33,376 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 308 लोगों को संक्रमण की वजह से जान से भी हाथ धोना पड़ा है. हालांकि राहत की बात यह है कि नए मामलों से कुछ कम आंकड़ा रिकवरी का भी रहा है. बीते 24 घंटों में 32,198 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है. 

केरल दे रहा है चिंता

आंकड़ों के मुताबिक 33,376 नए कोविड-19 मामलों और 308 मौतों में से ज्यादातर मामले केरल राज्य से आए हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,010 नए मामले और 177 मौतें दर्ज की गईं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 91 हजार 516 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3 करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 42 हजार 317 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 43,34,704 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से 177 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,303 हो गई है.