/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/12/rss-48.jpg)
RSS ( Photo Credit : ANI)
केरल के कन्नूर जिले से आज यानी मंगलवार सुबह बड़ी घटना सामने आई है. यहां पय्यानुर में RSS कार्यालय ( Bomb hurled at RSS office ) पर बम फेंका गया है. पय्यान्नूर पुलिस के अनुसार यह घटना आज सुबह हुई है. घटना में इमारत की खिड़की के शीशे टूटे गए हैं. धमाका इतना तेज था कि आसपास का पूरा इलाका दहल गया. घटना के समय तक अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे. लेकिन जैसे ही तेज आवाज में धमाका हुआ तो लोगों की नींद टूटी. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
Kerala | Visuals from RSS office in Payyannur, Kannur which was allegedly bombed early this morning, leaving the window glass broken pic.twitter.com/ALjpuXNH2K
— ANI (@ANI) July 12, 2022
आपको बता दें कि इससे पहले आरएसएस कार्यालय को निशाना बनाया जा चुका है. साल 2017, जुलाई में संघ कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी. उस समय माकपा कार्यकर्ताओं पर घटना में शामिल होने का आरोप लगा था. फिलहाल भाजपा नेता टॉम वडक्कन ने हमलों को रोकने में असफल साबित होने के लिए राज्य प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.
#WATCH केरल: कन्नूर जिले के पय्यानुर में RSS कार्यालय पर बम फेंका गया। पय्यान्नूर पुलिस के अनुसार घटना आज सुबह हुई है। घटना में इमारत की खिड़की के शीशे टूटे। pic.twitter.com/Ii2uQRDif1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2022
Source : News Nation Bureau