Dengue: केरल में बढ़े डेंगू के मामले, जुलाई में अब तक सामने आए 1600 से ज्यादा संदिग्ध केस

Dengue cases in Kerala: केरल में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहा हैं. राज्य में अब तक डेंगू से 22 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इसी महीने राज्य में अब तक 1600 से ज्यादा डेंगू के संदिग्ध मामले दर्ज किए गए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Dengue

Dengue ( Photo Credit : Social Media)

Dengue cases in Kerala: मानसून का मौसम आते ही देश में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगते हैं. इस बीच केरल में डेंगू के मामलों में भारी उछाल दर्ज किया गया है. शनिवार को केरल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में बताया गया कि इस महीने यानी जुलाई में अब तक 1,600 से अधिक डेंगू के संदिग्ध मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को राज्य में इस महीने डेंगू के कुल 1,693 संदिग्ध मामले दर्ज किए गए. इनमें 493 मामलों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जबकि राज्य में डेंगू से अब तक 22 लोगों की मौत भी हुई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Assam Floods: असम में बाढ़ का कहर, 24 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, गृह मंत्री अमित शाह ने CM से की बात

बुखार पीड़ितों की भी बड़ी संख्या

इसी के साथ दक्षिण भारतीय राज्य केरल में बुखार पीड़ितों की भी संख्या में इजाफा हो रहा है. इस महीने अब तक राज्य में बुखार के 55,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थाय विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को ही राज्य में बुखार पीड़ित के 11,438 मामले सामने आए थे. इसके साथ ही 330 संदिग्ध डेंगू के मामले सामने आए हैं. जिनमें से 109 की पुष्टि हो चुकी है. अकेले मलप्पुरम जिले में बुखार के सबसे अधिक मामले देखे गए हैं. जहां बुखार से पीड़ित 2,159 मामले सामने आए हैं. जबकि त्रिशूर जिले में सबसे कम 62 मामले दर्ज किए गए.

ये भी पढ़ें: J&K Encounter: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद

इडुक्की जिले में डेंगू के सबसे अधिक 31 मामलों की पुष्टि हुई है. बता दें कि 2024 में अब तक 22,959 संदिग्ध डेंगू के मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 8,495 की पुष्टि हुई. वहीं बुखार के मामलों की बात करें तो 2024 में 12,57,900 मामले दर्ज किए गए. वहीं केरल में डेंगू के कारण कुल 22 लोगों की मौत हुई है. जबकि बुखार के कारण सात लोगों की जान गई है. बता दें कि फिलहाल यह संख्या अलग-अलग हो सकती है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने पांच दिन की देरी के बाद ये आंकड़े अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किए हैं.

ये भी पढ़ें: Budget 2024: 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री, मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दे सकती है मोदी सरकार

गौरतलब है कि हाल ही में, केरल सरकार ने अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस से संबंधित मुद्दे पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में एक बैठक की, जिसके कारण इस महीने राज्य में दो मौतें हुईं और एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. भले ही यह एक दुर्लभ बीमारी है जो 10 लाख लोगों में से 2.6 को प्रभावित करती है, अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस नेगलेरिया फाउलेरी नामक अमीबा के कारण होता है, जो मस्तिष्क को प्रभावित करता है. यह एक गैर-संचारी रोग है और रुके हुए या बहते जल स्रोतों से फैलता है.

Source : News Nation Bureau

Dengue cases Kerala CM rise in dengue dengue fever Kerala news in hindi fever cases health department
      
Advertisment