/newsnation/media/media_files/sFheJm8Nm4IRGzONuPeJ.jpg)
Kerala Kannur ADM Naveen Babu Death
Kerala Kannur ADM Naveen Babu Death: कन्नूर, केरल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां CPI(M) की नेता और कन्नूर जिला पंचायत अध्यक्ष पी.पी. दिव्या द्वारा सार्वजनिक समारोह में आलोचना किए जाने के अगले ही दिन एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) नवीन बाबू अपने सरकारी आवास पर मृत पाए गए. इस घटना ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है और राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है.
दिव्या की आलोचना और ADM का ट्रांसफर, जानें
आपको बता दें कि ADM नवीन बाबू का ट्रांसफर पथानमथिट्टा जिले में होने वाला था और सोमवार को उनके विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में कन्नूर जिला कलेक्टर अर्जुन पांडन मुख्य अतिथि थे. हालांकि, इस कार्यक्रम में पी.पी. दिव्या को आमंत्रित नहीं किया गया था, फिर भी वे कार्यक्रम में उपस्थित हुईं और बाबू की आलोचना करते हुए कुछ तीखी टिप्पणियां कीं. उन्होंने कहा कि बाबू ने ईंधन आउटलेट के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) के मामले में सही तरीके से काम नहीं किया और अब जब वे ट्रांसफर हो रहे हैं, तब NOC दे दिया गया.
वहीं आपको बता दें कि दिव्या ने बाबू के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा, ''सरकारी सेवा में हमें ईमानदारी से काम करना चाहिए. मैंने बाबू से ईंधन आउटलेट के लिए NOC के मुद्दे पर संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इसे लंबे समय तक टाल दिया. अब NOC जारी कर दिया गया है, लेकिन जिस तरह से यह हुआ, वह सही नहीं है. मैं इस समारोह में आई हूं ताकि मैं इसके लिए धन्यवाद कह सकूं, लेकिन भविष्य में उन्हें बेहतर तरीके से काम करना चाहिए.''
साथ ही बता दें कि दिव्या ने यह भी कहा कि वह इस समारोह में मौजूद नहीं रहना चाहती जब बाबू को उपहार दिया जा रहा हो और वे बीच में ही समारोह से बाहर निकल गईं. उन्होंने यह भी कहा कि वे अगले दो दिनों में इस मामले पर और खुलासा करेंगी.
यह भी पढ़ें : कौन है लॉरेंस बिश्नोई, जेल से कैसे चला रहा है अपना गैंग नेटवर्क? जानें सबकुछ
ADM नवीन बाबू की मौत पर पुलिस जांच
इसके अलावा आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह, ADM नवीन बाबू अपने आधिकारिक निवास में मृत पाए गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि शुरुआती रिपोर्ट्स में मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसे संदिग्ध माना जा रहा है. बाबू के पथानमथिट्टा जिले में नए पद पर नियुक्ति के लिए बुधवार को कार्यभार संभालने की उम्मीद थी. साथ ही ADM की मौत के बाद से राज्य के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में खलबली मच गई है. कांग्रेस ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और CPI(M) की नेता पी.पी. दिव्या पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि दिव्या के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जाए.
CPI(M) की चुप्पी और संभावित विवाद
आपको बता दें कि CPI(M) की स्थानीय इकाई और दिव्या की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. दिव्या CPI(M) के महिला विंग, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक विमेंस एसोसिएशन (AIDWA) की राज्य संयुक्त सचिव भी हैं. बाबू की मौत के बाद पार्टी की चुप्पी और दिव्या के समारोह के दौरान किए गए तीखे बयान ने सवाल खड़े कर दिए हैं.
आगे की कार्रवाई जारी
इसके साथ ही आपको बता दें कि ADM की संदिग्ध मौत से जुड़ा यह मामला अब जांच के दायरे में है और राज्य सरकार पर इस मुद्दे की निष्पक्ष जांच कराने का दबाव बढ़ता जा रहा है. घटना ने राजनीतिक दलों के बीच तीखी बहस छेड़ दी है और CPI(M) के लिए यह एक बड़ा संकट खड़ा हो सकता है. इस मामले में आगे की जांच और संभावित राजनीतिक प्रतिक्रियाओं से स्थिति और गंभीर हो सकती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us