चीन के खिलाफ जापानी आक्रमण सेना की मौखिक गवाही का वीडियो जारी
ब्रिक्स देशों को वैश्विक शासन में सुधारों को बढ़ावा देने में अग्रणी बनने का प्रयास करना चाहिए : चीनी प्रधानमंत्री
सुक्खु सरकार के हिमाचल से मानसरोवर यात्रा शुरू करने के प्रस्ताव को मिला पूर्व मुख्यमंत्री धूमल का समर्थन
ली छ्यांग ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए बदल दिया स्क्वाड, भारत के खिलाफ 2 खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी
शेर के साथ खाट पर बैठी बुज़ुर्ग महिला का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के आवास के नवीनीकरण को लेकर बयानबाजी से मचा विवाद, कांग्रेस नेता से माफी की मांग
फिल्म में डायलॉग से ज्यादा गाने व्यक्त करते हैं भावनाएं : मानसी बागला
उद्धव ठाकरे के भाषण में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने का दुख था : संजय निरुपम

Independence Day 2024: बिहार में CM नीतीश ने कर दिया बड़ा एलान, देखें अन्य राज्यों में कैसा मना स्वतंत्रता दिवस

राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड,  हर प्रदेश में झंडा रोहण किया गया. उत्तर प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झंडा फहराया तो दिल्ली में सीएम केजरीवाल की जगह गृहमंत्री ने तिरंगा फहराया.

राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड,  हर प्रदेश में झंडा रोहण किया गया. उत्तर प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झंडा फहराया तो दिल्ली में सीएम केजरीवाल की जगह गृहमंत्री ने तिरंगा फहराया.

author-image
Yashodhan.Sharma
एडिट
New Update
78th indepence day

भारत में आज गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को अंग्रेजों से आजादी मिली थी. इस अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली सहित हर प्रदेश में ध्वजारोहण किया गया. 

Advertisment

उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड,  हर प्रदेश में झंडा रोहण किया गया. उत्तर प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झंडा फहराया तो दिल्ली में सीएम केजरीवाल की जगह गृहमंत्री ने तिरंगा फहराया. वहीं बिहार में सीएम नीतीश ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया. आइए जानते हैं हर राज्य में कैसे मना 78वां स्वतंत्रता दिवस.

उत्तर प्रदेश

CM Yogi hoist tiranga

सबसे पहले बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सीएम आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए पंच प्रण का पालन व अनुसरण करना होगा. इन पंच प्रण में आखिरी प्रण नागरिक कर्तव्यों से जुड़ा हुआ है जिसका हमें निर्वहन प्राथमिकता के आधार पर करना होगा. उन्होंने कहा कि यदि सब अपने कर्तव्यों का पालन करे तो कोई कारण नहीं कि वर्ष 2047 तक हम विकसित राष्ट्र न बन सकें। यही भाव हमें दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाएगा.

मध्य प्रदेश

CM Mohan Yadav hoist tiranga

मध्य प्रदेश में आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में अपने सरकारी आवास से ध्वजारोहण किया. उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है. भारत की अर्थव्यवस्था में मध्य प्रदेश की चार प्रतिशत सहभागिता को अगले पांच वर्ष में पांच प्रतिशत तक ले जाने के लिए मध्य प्रदेश संकल्पित होकर कार्य कर रहा है.'

दिल्ली 

kailash gahlot flag hoist

दिल्ली में आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जगह परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर यहां कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, आतिशी और इमरान हुसैन मौजूद रहे. 

उत्तराखंड 

cm dhami hoist flag

उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (15 अगस्त) को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झंडारोहण किया. इस अवसर उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. आज भारत समर्थ, समरस एवं शक्तिशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में हम सबको अपना योगदान देना है. उत्तराखंड इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रहा है.

महाराष्ट्र

eknath shinde hoist flag

महाराष्ट्र में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने कहा कहा, "मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को बधाई देता हूं और उन सभी को श्रद्धांजलि भी अर्पित करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया..."

बिहार 

nitish kumar hoist tiranga

बिहार में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया.  इस अवसर उन्होंने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया. सीएम ने कहा कि बिहार पुलिस में महिलाओं को आरक्षण का परिणाम है कि देश में सबसे ज्यादा महिला पुलिसकर्मी बिहार में है. इसके अलावा जो हमने 10 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी, लेकिन इसबार साल के अंत तक हम 12 लाख सरकारी नौकरी दे देंगे.अब तक 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है.

राजस्थान

CM Bhajanlal hoist tiranga

राजस्थान में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने आवास सिविल लाइंस पर झंडा रोहण किया. उन्होंने अपने एक्स अकाउंड पर तस्वीरें भी शेयर की और लिखा, 'नमो स्वतंत्र भारत की ध्वजा, नमो, नमो..नमो नगाधिराज-शृंग की विहारिणी. राष्ट्रीय गौरव के महापर्व 78वें स्वतंत्रता दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आज के इस विशेष अवसर मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण कर भारत माता को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अद्वितीय त्याग और अटूट समर्पण के साथ सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों का स्मरण कर उन्हें सादर नमन किया. जय हिंद! जय भारत!' 

      
Advertisment