एसटी हसन ने एशिया कप में भारत-पाकिस्‍तान के बीच मैच का विरोध किया

एसटी हसन ने एशिया कप में भारत-पाकिस्‍तान के बीच मैच का विरोध किया

एसटी हसन ने एशिया कप में भारत-पाकिस्‍तान के बीच मैच का विरोध किया

author-image
IANS
New Update
एसटी हसन ने भारत- पाकिस्‍तान के बीच मैच की खिलाफत की

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुरादाबाद, 27 जुलाई (आईएएनएस)। यूएई में एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच होना है। इस पर पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने भारत और पाकिस्तान के होने वाले मैच को रद्द करने की अपील की है।

Advertisment

सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि हम पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर अच्छा नहीं समझते। हम इसके खिलाफ हैं। पाकिस्तान ने हमारे देश के अंदर पहलगाम में आतंकी हमले से जख्म दिया है। अभी हमारे जख्म भरे नहीं हैं। अभी तक आतंकवादी पकड़े भी नहीं गए हैं। इस हमले में आतंकियों ने बेकसूर लोगों को मार डाला था।

उन्‍होंने कहा कि हमारी पाकिस्तान के साथ युद्ध भी हो गई थी, जिसमें हमने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए घुटनों के बल ला दिया था।

उन्‍होंने कहा कि अगर भारत-पाकिस्‍तान के बीच यह मैच खेला जाता है तो हमारे लिए बेशर्मी की बात है। मैंने पहले भी भारत और पाकिस्तान के होने वाले मैच का विरोध किया था।

एसटी हसन ने कहा कि अगर पाकिस्‍तान आतंकवाद बंद करने की जमानत ले, हमारे देश भारत के ऊपर भविष्य में कोई आतंकवादी हमला न हो तो संभावना बन सकती है। लेकिन, अगर दोबारा से पाकिस्‍तान में बैठे आतंकी इस तरह की हरकत करते हैं तो पाकिस्तान में जाकर हमारी खुफिया एजेंसी आतंकवादियों को उनके मुकाम तक पहुंचाए। अगर पाकिस्‍तान इस बात पर तैयार होता है तो उसके साथ मैच खेला जा सकता है।

उन्‍होंने आगे कहा कि मैं भारत सरकार से यही अपील करना चाहूंगा कि अभी पाकिस्‍तान के साथ मैच खेलने का माहौल नहीं है। अगर यह मैच खेला जाता है तो पूरी दुनिया में भारत की बेइज्‍जती होगी।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment