New Update
/newsnation/media/media_files/TWAegDOo7jyvylSkddFw.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Yuvraj Singh On Father Yograj Singh: युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने दोनों वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था. वनडे वर्ल्ड कप 2011 से पहले युवराज सिंह कैंसर का शिकार हो गए थे इसके बावजूद इस इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन के दम पर वर्ल्ड कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीता था. युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह कई बार अपने इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव को टारगेट कर चुके हैं. अब इसी बीच युवराज का अपने पिता को लेकर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट मैच और 6 वनडे मुकाबले खेले थे. योगराज सिंह ने कहा था कि वह एमएस धोनी को कभी माफ नहीं करेंगे. उन्होंंने यह तक कह दिया था कि धोनी को अपनी शक्ल आइने में देखनी चाहिए. उन्होंने कपिल देव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनका ऐसा हश्र करेंगे कि दुनिया थूकेगी उन पर. आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी हैं और कपिल देव के पास सिर्फ एक.
अब युवराज सिंह का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकॉस्ट में कहते हैं कि मेरे पिता को मेंटल इश्यू है. हालांकि वह इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे.
My Father has mental issues : Yuvraj #MSDhoni pic.twitter.com/KpSSd4vDzA
— Chakri Dhoni (@ChakriDhonii) September 2, 2024
युवराज सिंह भारत के स्टार ऑलराउंडर रह चुके हैं. युवराज सिंह भारत के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में 6 छक्के लगाए हैं. उन्होंने ऐसा इंग्लैंड के बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में यह कारनामा किया था. युवराज ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट में 1900 रन, 304 वनडे मैचों में 8701 रन और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1177 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम पर 17 शतक दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: अब भारत को हराएंगे, इस एक खिलाड़ी के दम पर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतेंगे बांग्लादेशी कप्तान