WTC Final 2023 से पहले कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा संकेत,18 महीने बाद इस खिलाड़ी का खेलना तय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का बयान आया है. उन्होंने इस फाइनल मैच में कोई खिलाड़ी अहम साबित होगा उसका नाम बताया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Rahul Dravid

Rahul Dravid( Photo Credit : BCCI,Twitter)

WTC Final 2023, Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. इस फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ा बयान दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि WTC Final 2023 के फाइनल में कौन सा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सबसे अहम साबित हो सकता है. 

Advertisment

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है. इस मैच में उनके पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा. हालांकि रहाणे यहां फ्लॉप साबित होते हैं तो उनके करियर पर फुल स्टॉप भी लग सकता है. टचीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने रहाणे को फाइनल मैच से पहले बयान दिया है. राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘यह अच्छा है कि वह टीम के साथ है. कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम में वापसी करने का मौका मिला. यह अच्छा है कि हमारे पास उनके जैसा अनुभवी खिलाड़ी है. 

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : ICC के फाइनल में पिछले 10 साल से खामोश है रोहित का बल्ला, क्या इस बार बदलेगी किस्मत?

टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित होगा ये खिलाड़ी 

कोच राहुल द्रविड़ ने कहा,‘अजिंक्य रहाणे के आने से टीम में अनुभव का इजाफा हुआ है. उन्होंने ने विदेशी मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन किया है यहां तक की इंगलैड में भी कुछ शानदार पारियां खेली है. उनकी अगुवाई में टीम ने कुछ अच्छी सफलता हासिल की हैं. मैं नहीं चाहता कि वह इसे एकमात्र अवसर के रूप में देखे.’ 

वहीं हाल ही में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के बल्ले से काउंटी क्रिकेट में खूब रन निकले. जिस पर द्रविड़ ने कहा कि उनकी सलाह से टीम को काफी मदद मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच, पर जगह इंग्लैंड ही क्यों?

टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं पुजारा 

कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हमारी पुजारा के साथ कप्तानी और निश्चित तौर पर बल्लेबाजी को लेकर बात हुई. उन्होंने ससेक्स की कप्तानी भी की और इसलिए उन्हें काउंटी में खेलने वाले गेंदबाजों की रणनीति की अच्छी समझ है. इसलिए हमने उनके साथ इस बारे में बातचीत की और देखते हैं कि उसकी सलाह पर हम कैसे अमल कर पाते हैं.’

Rahul Dravid on ajinkya rahane Cheteshwar pujara WTC Final wtc final 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Rahul Dravid on cheteshwar pujara india vs australia world test championship final 2023 Rahul Dravid वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशि Ajinkya Rahane IND vs AUS WTC FINAL
      
Advertisment