WTC Final 2023 में इस भूमिका में नजर आएंगे सौरव गांगुली, हरभजन सिंह का मिलेगा साथ

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हिन्दी में कमेंट्री करते नजर आएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sourav Ganguly

Sourav Ganguly( Photo Credit : Social Media)

WTC Final 2023 India vs Australia : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. इस फाइनल मैच में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) हिंदी में कमेंट्री करते नजर आएंगे. दरअसल, गांगुली को 2019 में बीसीसीआई की अध्यक्षता के पद संभालने के बाद कमेंट्री को छोड़नी पड़ी थी, लेकिन एक बार फिर से उनकी कमेंट्री बॉक्स में वापसी होने जा रही है.

Advertisment

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में Star Sports Hindi पर सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, श्रीसंत और दीप दासगुप्ता हिंदी में कमेंट्री करते नजर आएंगे.

वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लिश कमेंटेटर में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के कई दिग्गजों को शामिल किया गया है. इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, कुमार संगकारा, नासिर हुसैन जस्टिन लैंगर और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गजों के नाम शामिल है. बता दें कि कार्तिक ने हाल में खत्म हुए IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था. हालांकि दिनेश कार्तिक ने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, लेकिन फिर भी वह WTC Final में कमेंट्री करते नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : विराट कोहली और स्टीव स्मिथ पर होगी फैंस की नजर, दोनों के पास रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

WTC Final 2023 के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाई प्लेयर्स : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमेरॉन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मेरेनस लाबुषाणया, नैथन ल्योन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर.

स्टैंडबाई प्लेयर्स : मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.

wtc 2023 final hindi commentary list for wtc यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 India Vs Australia wtc final भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल india vs australia dinesh-karthik Sourav Ganguly world test championship final 2023
      
Advertisment