Advertisment

WTC Final 2023 में टीम इंडिया के लिए अहम साबित होंगे चेतेश्वर पुजारा! इस टीम के खिलाफ जड़ा था आखिरी शतक

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं. उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. ऐसे में फैंस की नजर पुजारा पर भी रहेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Cheteshwar Pujara Records

Cheteshwar Pujara( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WTC Final 2023 : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. इस फाइनल मैच में कई खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहेंगी. इनमें से चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी हैं. पुजारा टीम इंडिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी बेहतरीन है. ऐसे में पुजारा WTC Final 2023 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. फिलहाल, बता दें कि, चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था. 

चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट बहुत खेला है. जिस कारण उन्हें इंग्लैंड की पिचों पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. ऐसे में वह इंग्लिश परिस्थितियों में टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं. इसके अलावा पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन भी है तो वह इस मैच में कंगारू टीम टीम पर भारी पड़ सकते हैं. पिछले साल पुजारा ने लंबे समय बाद टेस्ट में अपना शतक जड़ा था. इस शतक के लिए उन्हें 1443 दिन का इंतजार करना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : विराट कोहली और स्टीव स्मिथ पर होगी फैंस की नजर, दोनों के पास रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

चेतेश्वर पुजारा ने इस साल जड़ा था आखिरी टेस्ट शतक

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने पिछले साल 16 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जमाया था. उन्होंने  इस शतक के लिए 130 गेंदों का सामना किया था. इस पारी में पुजारा ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2010 में किया था. उन्होंने अब तक कुल 102 मैचों की 174 पारियों में 43.0 की औसत से 7154 रन बनाए है. जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 206 रन नाबाद रहा है. 

cheteshwar pujara records against australia cheteshwar pujara vs australia वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश Cheteshwar pujara cheteshwar pujara last century wtc final 2023 cheteshwar pujara test records IND vs AUS WTC 2023 Final Cheteshwar Pujara records Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment