IND vs AUS WTC Final 2023 : सचिन ने 3 दिन तक.., कोहली की एक फोटो से मचा बवाल! खाना खाने पर भड़के फैंस

टीम इंडिया ने अपने 2 विकेट 30 के स्कोर पर गंवा दिए थे. इसके बाद सभी को विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. कोहली भी काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर वह स्लिप में कैच आउट हो गए. कोहली 31 गेंदों में 14 रन बनाकर प

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
कोहली की एक फोटो से मचा बवाल! खाना खाने पर भड़के फैंस

कोहली की एक फोटो से मचा बवाल! खाना खाने पर भड़के फैंस( Photo Credit : Social Media)

WTC Final 2023, India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. अभी तक मैच के दोनों दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है. कंगारू टीम के बल्लेबाज हो या गेंदबाज दोनों ने कमाल किया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं. कंगारू टीम अभी भी 318 रनों से आगे है. वहीं टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) नाबाद हैं. इसी बीच दूसरे दिन के खेल के दौरान विराट कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो पर फैंस कोहली को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

Advertisment

बता दें कि टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल का विकेट 30 के स्कोर पर गंवा दिए थे. इसके बाद सभी को विराट कोहली से एक लंबी बड़ी पारी की उम्मीद थी. कोहली भी शुरूआत में काफी संभलकर खेले. ऐसा लगा रहा था कि कोहली यहां से टीम को आगे ले जाएंगे. लेकिन मिचेल स्टार्क ने उन्हें स्लिप में कैच आउट कराया. कोहली 31 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अपना विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली डगऑउट में खाना खाते नजर आए. जिसके बाद फैंस उनपर भड़क गए.

यह भी पढ़ें: WTC final 2023 : तब एडिलेड..अब ओवल, भारत को दोहराना होगा 20 साल पुराना कारनामा, तभी बनेगा चैंपियन

कोहली की इस फोटो के सामने आने के बाद फैंस गुस्सा हो गए और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देखे नजर आए. फैंस ने कोहली को जमकर ट्रोल किया है. फैंस को लगता है कि कोहली को देश के लिए अपना विकेट गंवाने का कोई अफसोस नहीं है. फैंस ने इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रियां देते हुए सचिन तेंदुलकर के उस बयान की भी याद किए जब उन्होंने कहा था कि साल 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में जल्दी आउट होने पर 3 वह दिन तक खाना नहीं खाए थे. 

Source : Sports Desk

भात बनाम ऑस्ट्रेलिया wtc final 2023 day 3 live score wtc final 2023 Virat Kohli eating Video virat kohli viral video Rohit Sharma ind-vs-aus वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइन world test championship final 2023 Virat Kohli India vs Autralia live Ajinkya Rahane
      
Advertisment